Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रोजगार और खनन को लेकर धामी सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने आंकड़े जारी किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया है. विपक्ष ने धामी सरकार पर रोजगार और खनन में भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.


मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि जुलाई में शपथ ग्रहण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बिना तथ्य के आरोप लगाए हैं. वहीं, साल 2014 में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद हरीश रावत ने कुल 157 लॉट खनन को स्वीकृति दी है. मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरीश रावत सरकार में ही खनन रोकने गए अधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई, जिसकी हम निंदा करते हैं. रोजगार को लेकर भी मौजूदा सरकार में कई पदों पर नियुक्ति दी गई है. आंकड़े जारी करने के बाद मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से राजनीति से सन्यास लेने की मांग की है.


सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को दी चुनौती


सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार की ओर से रोजगार के सारे आंकड़े दे दिए गए हैं, जो हरीश रावत के संन्यास लेने के लिए काफी हैं. उनियाल ने कहा कि हरीश रावत ने 32 सौ रोजगार लोगों के नाम मांगे थे, लेकिन सरकार के आंकड़े उनसे कई ज्यादा. उन्होंने कहा कि अब वह दिन और समय बताएं, जहां वे इस मुद्दे पर बहस कर सकते हैं और अपनी राजनीति छोड़ने के लिए भी तैयार रहें.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर अब शिवपाल यादव ने कही ये बड़ी बात


UP Election 2022: गोरखपुर में अखिलेश यादव की जनसभा, कहा- बीजेपी का सफाया होना निश्चित है