मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की मंत्री सुरेश खन्ना ने की समीक्षा, बोले- समय से पूरे हों काम
राजकीय मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं संस्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य लक्षित समय में पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं या पूरे होने की स्थिति में हैं उनका पूरे होने का सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते हुए उनका लोकार्पण कराया जाए.
कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं खन्ना ने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं कार्यों को समय से पूरा कर रही हैं वे प्रशंसा की पात्र है परन्तु जिन संस्थाओं की तरफ से कार्य में लापरवाही की जाए, उन्हें दण्डित किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य दिसम्बर 2021 तक हर हाल में पूरे हो जाने चाहिए. निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कार्य को दो शिफ्टों, आवश्यकतानुसार तीन शिफ्टों में कराया जाए जिससे कार्य तेजी के साथ समय पर पूरे हो सकें.
जल्द पूरे हों काम अपर मख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे ने कहा कि जिन मेडिकल कॉलेजों में छोटे-छोटे कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें शीघ्रता के साथ पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, जालौन, सहारनपुर, बदायूं, कन्नौज आदि अन्य मेडिकल कॉलेजों में कुछ छोटे-छोटे कार्य बचे हैं उन्हें अक्टूबर माहीने में पूरा करा लिया जाए. इस दौरान सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अमित गुप्ता, महानिदेशक डॉ केके गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारियों सहित निर्माण निगम और अन्य संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: