Gorakhpur News: यूपी के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री और गोरखपुर (Gorakhpur) के प्रभारी सुरेश कुमार खन्‍ना ने कहा कि नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए. यातायात नियमों को लेकर आम आदमी और अधिकारियों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए. उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी के साथ समान व्यवहार होने के साथ समान नियम सभी के ऊपर लागू होने चाहिए. अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाएगा कि वे अपने वाहनों पर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट लगवाएं. 


गोरखपुर के सर्किट हाउस सभागार में बुधवार को यूपी के वित्‍त और संसदीय कार्यमंत्री और गोरखपुर के प्रभारी सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बजट, पुलिस विभाग की मीटिंग और उद्योग बंधुओं के साथ बैठक आयोजित की गई. उन्‍होंने बताया कि वे आज सुबह दो अनुसूचित जाति और एक सामान्य बस्ती में गए थे. वहां पर परियोजनाओं और विकास कार्यो की समीक्षा की.


प्रभारी सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि केंद्रीय सरकार के बजट में यूपी को विशेष रूप से लाभ मिला है. 2022-23 में एक फरवरी को बजट में निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था, तो यूपी को केंद्रीय करों में एक लाख 46 हजार 498.76 करोड़ रुपए की घोषणा की थी. इस वर्ष 1 फरवरी 2023 को जब ये बजट पेश हुआ, तो केन्‍द्र सरकार के कर कलेक्‍शन बढ़ने से उसमें यूपी को फायदा हुआ है.


राज्य को इतने हजार करोड़ मिलेंगे
गोरखपुर के प्रभारी सुरेश कुमार खन्‍ना ने कहा कि यूपी को एक लाख 69 हजार 745.30 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. केन्‍द्रीय करों में 23 हजार 246.54 करोड़ रुपए अतिरिक्‍त मिलेंगे. वर्ष 2023-24 के लिए जो घोषणा उन्‍होंने की है, वो एक लाख 83 हजार 237.5 करोड़ रुपए है. उन्‍होंने बताया कि 37 हजार करोड़ रुपए अधिक मिल रहे हैं. केन्‍द्र सरकार के स्‍पेशल असिस्‍टेंस टू द स्‍टेट फॉर कैपिटल इंवेस्‍टमेंट, जो बगैर ब्‍याज के राज्‍यों को 50 साल के लिए फंड दिया जाता है. केन्‍द्र सरकार ने इसमें इजाफा करते हुए 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का प्रॉविजन किया गया है. क्‍योंकि हम आबादी की दृष्टि से अधिक हैं. मध्यम वर्ग का ध्यान रखने के लिए पीएम को धन्यवाद देते हैं.
 
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उद्यमी, व्यापारी, महिला, वृद्ध सभी को फायदा हुआ है और सर्वहितकारी बजट है. आज जहां मलिन बस्ती में गए थे, सफाई की आवश्यकता रही है. उसकी साफ-सफाई 3-4 घंटे में ही काफी सुधार है. नाली का पानी ठहरा हुआ दिख रहा था. उसमें सुधार हुआ है. आज की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने पीएम आवास पर 48 हजार करोड़ के प्रयोजन 2022-23 में किए थे. इसे इस वर्ष 66 हजार करोड़ बढ़ाकर 79 हजार करोड़ कर दिया है. दोबारा सरकार सत्‍ता में आई और गुड गर्वनेंस के तहत योगी जी दोबारा सीएम बने. उन्‍होंने  योगी आदित्यनाथ ने 13 लाख आवास के लिए प्रपोजल भेजा था जिसमे 8.5 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं. गोरखपुर को तत्‍काल 9056 आवास मिल गए. इसमें 8827 पर कार्रवाई भी हो गई. 484 आवास बचे हैं वो भी आवंटित हो जाएंगे.


मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सबसे पॉपुलर यूपी की स्कीम कन्या सुमंगला योजना में मिल रही है. 46,931 लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. 6 करोड़  70 लाख रुपए मिल चुके हैं. ये योजना छह चरणों में है, इसका लाभ कन्‍याओं को मिलता है. दो बेटियों तक 2 लाख रुपये से कम आमदनी वालों को इसका लाभ मिलता है. लड़का पैदा होने पर लड्डू बांटते हैं. सीएम योगी ने लड़की पैदा होने पर भी लड्डू बांटने की व्‍यवस्‍था की है. पीएम स्वनिधि में 9,155 लोगों में 5174 लोग फायदा उठा चुके हैं. यूपी में भी बड़े पैमाने पर लोग फायदा उठा चुके हैं. जो रेहड़ी-पटरी, खोमचे-चाट  वाले महाजन के ब्‍याज पर लोग निर्भर थे, वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं. 8 लाख 30 हजार लक्ष्‍य के सापेक्ष 10 लाख 33 हजार 132 लोगों को 1190 करोड़ रुपए दे चुके हैं. स्‍ट्रीट वेंडरों को स्‍वनिधि योजना के तहत लाभ मिल रहा है.


इतने स्कूलों का किया गया कालाकल्प
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में शिक्षा में 2,125 स्कूलों का कायाकल्प किया गया और 375 बचे हैं. 484 में 476 पंचायत भवन बनकर तैयार हो गए हैं. 1266 में से 1258 सामुदायिक शौचालय बनकर हैंडओवर हो गए हैं. दिव्‍यांगों और दैवीय आपदा से प्रभावित और कुष्‍ठ रोगियों को सीएम आवास योजना में 610 आवास दिए गए हैं. किसान सम्मान निधि 5 लाख 29 हजार 983 लोगों को गोरखपुर में मिल रही है. 1 लाख 26 हजार 392 अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो और पात्र गृहस्थी के 6 लाख 69 हजार 334 लोगों को 5 किलो गेहूं और 3 किलो चावल मिल रहा है. ओडीओपी में टेराकोटा और गारमेंट्स के लिए उद्योग बंधुओं को मार्केट की बात सामने आई है. एक माह के अंदर स्थान चिन्हित किया जाएगा. जिससे वे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें.


गोरखपुर के प्रभारी सुरेश कुमार खन्‍ना ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के तहत 1505 जोड़े दाम्‍पत्‍य सूत्र बंधन में बंध चुके हैं. इसमें 562.45 लाख रुपए प्रति जोड़े 51 हजार रुपए खर्च होते हैं. वृद्धावस्था, दिव्यांग और निराश्रित पेंशन की राशि बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी गई है. आयुष्मान कार्ड के 4 लाख 32 हजार 894 परिवार लाभार्थी हैं. 31 प्रतिशत लोगों को कार्ड वि‍तरित कर दिया गया है. धारकों को 150 अस्पतालों के माध्यम से 1 लाख, 4 हजार 464 लोगों को लाभ मिल चुका है. इसमें 102 करोड़ 20 लाख रुपए भुगतान किया जा चुका है. 60 प्रतिशत भारत सरकार और 40 प्रतिशत प्रदेश सरकार का है. गोरखपुर के कलेक्शन के 5279 करोड़ राजस्व का लक्ष्य है. 1467 करोड़ बाकी है. जनवरी 2022 के सापेक्ष जनवरी 2023 तक 22 हजार 132 करोड़ रुपये अधिक राजस्व मिला है. गोरखपुर के राजस्‍व कलेक्‍शन का लक्ष्‍य 5289 करोड़ रुपए का है. इसमें 72.5 प्रतिशत का कलेक्‍शन हो चुका है. 1467 करोड़ रुपए बाकी है. जनवरी 2022 के सापेक्ष 2023 में जितना कलेक्‍शन एक साल में होना था, उसमें 22 हजार 132 करोड़ रुपए की बढ़ोत्‍तरी हुई है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: केशव प्रसाद मौर्य का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, समाजवादी पार्टी पर कही ये बात