UP Minister Surya Pratap Shahi Etawah Visit: उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए विपक्ष की तरफ से किसान आंदोलन तेज करने को लेकर कहा कि "विपक्ष हताश और निराश होने के साथ ही खुद भ्रमित है. इसलिए किसानों के बीच में भी भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है, जो काम सपा, सपा पिछले साल 10 सालों में नहीं कर पाए वो हमने कर दिखाया है. ये जानते हैं कि बीजेपी से चुनाव में लड़ नहीं सकते, जीत नहीं सकते इसलिए ये जनता और किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.''
कानून व्यवस्था में व्यवधान डालने की आजादी नहीं
वहीं, कल बीजेपी की तरफ से राकेश टिकैत के लखनऊ जाने को लेकर जो कार्टून जारी किया गया था, उसे लेकर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि "उन्हें नहीं पता कि उसे बीजेपी जारी किया है या नहीं लेकिन इतना जरूर है कि कानून व्यवस्था में व्यवधान डालने की आजादी किसी को नहीं होगी, लोकतांत्रिक प्रक्रिया तक ही उन्हें सीमित रखा जाएगा.''
राकेश टिकैत ने कही थी ये बात
बता दें कि, हाल ही में भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन को लखनऊ में भी करने का एलान किया था. राकेश टिकैत ने राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अब लखनऊ को भी दिल्ली बनाएंगे, यानी किसान आंदोलन को दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में था चलाया जाएगा. राकेश टिकैत के इस बयान को लेकर कांग्रेस को उनका साथ मिला था. कांग्रेस का साफ तौर पर कहना था कि ना केवल यूपी बल्कि पूरे देश का किसान इस आंदोलन के साथ है. जबकि, बीजेपी ने कहा था कि जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो सरकार उसके साथ सख्ती से पेश आएगी.
बारिश की वजह से रद्द हुए कार्यक्रम
इटावा पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राजा सुमेर सिंह किला गेस्ट हाउस पर 1000 मीट्रिक टन गोदाम की क्षमता वाले गोदाम का शिलान्यास किया. वहीं, भारी बारिश के चलते मंत्री को सारे कार्यक्रम रद्द करने पड़े.
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर: आफत की बारिश ने बरपाया कहर, मकान की छत ढहने से तीन लोगों की मौत, चार घायल