UP Politics: मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम मोदी की शान में पढ़े कसीदे, अखिलेश यादव के बयान पर दिया जवाब
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यकल के नौ साल पूरे होने पर जमकर तारीफ की है.
UP Politics: सोनभद्र पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की शान में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि नौ साल की सरकार में पीएम मोदी ने गरीबों का कल्याण किया. 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक गरीबों और मजदूरों का है. क्या किसी को भरोसा था कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री हो सकता है. हर घर टीवी अटल बिहारी बाजपेयी की बीजेपी सरकार ने पहुंचाने का काम किया. कृषि मंत्री ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार का रिमोट कंट्रोल राहुल और सोनिया गांधी के पास था.
सूर्य प्रताप शाही केंद्र में बीजेपी के 9 साल पूरा होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने सोनभद्र आए थे. अखिलेश यादव का सॉफ्ट हिंदुत्व के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि बीजेपी राष्ट्रवाद पर चुनाव जीतती है. उन्होंने हिंदू कुल में पैदा होने पर गौरवान्वित बताया. लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने के सवाल का कृषि मंत्री आत्मविश्वास से जवाब नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि हम इधर- उधर घूमते रहते हैं. घूमने पर हमारी पत्नी हमें आवारा लोफर कहती है.
विभाग की संचालित योजनाओं का लाभार्थी सम्मेलन
सभी नेताओं को कृषि मंत्री की तरह लोफर होने पर सूर्य प्रताप शाही ने हां में जवाब दिया. राबर्ट्सगंज में कृषि विभाग की संचालित योजनाओं का लाभार्थी सम्मेलन बुलाया गया था. कृषि मंत्री ने सम्मेलन में शिरकत कर लाभार्थियों का आभार व्यवक्त किया. 9 वर्षों के सफर को यादगार बनाने के लिए बीजेपी नेता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने निकल गए हैं. महा जनसंपर्क अभियान के जरिए पार्टी ने अलग-अलग मोर्चों को कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी है. 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के तहत लोकसभा और विधानसभाओं में अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं.
UP Politics: सपा नेता के बयान पर भूपेंद्र चौधरी बोले- 'BJP को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं'