Ayodhya: निकाय चुनाव से पहले मंत्री सूर्य प्रताप शाही का अयोध्या दौरा, मेयर पद के दावेदारों का लगा जमावड़ा
UP News: बीजेपी के चुनाव प्रभावी सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की और कहा कि पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

UP News: नगर निकाय चुनाव (Local Body Election) की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. मीडिया से बातचीत में मंत्री शाही ने कहा कि बीजेपी के सभी प्रत्याशी बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. अभी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम नगर निगम और नगर पंचायत में बहुत तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा नगरीय विकास के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं अयोध्या में व्यापारियों की नाराजगी को लेकर मंत्री ने कहा कि जब कोई बदलाव होता है तो कठिनाइयां जरूर आती हैं.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, ' आने वाले दिनों में सभी व्यापारी खुश हो जाएंगे, नेशनल हाईवे बनने में भी बहुत समस्या आ रही थी लेकिन आज बनने के बाद सभी खुश हैं.' चुनाव प्रभारी सूर्य प्रताप शाही जैसे अयोध्या पहुंचे वैसे ही बीजेपी कार्यालय पर मेयर पद के प्रत्याशियों का जमावड़ा लग गया और अपनी-अपनी दावेदारी की ओर आजमाइश में जुटे रहे. नगर निगम चुनाव की दृष्टि से बीजेपी पिछले 2 महीनों से लगातार नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के भीतर अपने प्रयास कर रही है.
बड़े काम आते हैं तो कठिनाइयां आती हैं - सूर्य प्रताप शाही
मंत्री ने कहा, '6. 5 महीने में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने नगरों के कायाकल्प करने की दृष्टि से दो प्रयास किए हैं.' व्यापारियों की नाराजगी पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा, 'थोड़ी कठिनाई होती है जब मीटर गेज से प्लाट गेज़ लाइन हो रही थी. काफी लोगों ने विरोध किया था. जब एनएच बन रहा था, तब भी कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन आज उनको लगता है कि काम बहुत अच्छा हो गया. जब बड़े काम होते हैं तो थोड़ी कठिनाइयां उसमें आती हैं. उनका समाधान होगा और बीजेपी सरकार किसी के विरोध में नहीं है. मुआवजा सबको मिलेगा.'
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

