UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) काफी चर्चा में रहे. दरअसल, ट्रांसफर पोस्टिंग में हुई गड़बड़ी और फिर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए खटीक ने अपना इस्तीफा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भेंज दिया था. इस्तीफे में उन्होंने विभाग में अब तक काम का बंटवारा न होने की बात भी कही थी. लेकिन अब एक तस्वीर सामने आई है, जिससे माना जा रहा है कि अब योगी सरकार के मंत्रिमंडल में सब कुछ ठीक चल रहा है. 


यूपी के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के नाराजगी की खबरें बीते दिनों चर्चा में रही. इस दौरान उनका गृह मंत्री अमित शाह को लिखा गया एक पत्र भी वायरल हुआ. इसके बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी से मुलाकात की. जिसके बाद उनके बदले हुए से सुर नजर आए. तब उन्होंने कहा, "सीएम योगी जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं."  


Adhir Ranjan के बयान पर बिफरी Mayawati, कहा- देश से माफी मांगे कांग्रेस, जातिवादी मानिसकता से आए बाहर


क्या है ट्वीट?
हालांकि इस दौरान मंत्री दिनेश खटीक के किसी भी बैठक में शामिल नहीं होने की भी बात सामने आई थी. अब एक बार फिर से मंत्री बैठकों में हिस्सा लेने लगे हैं. ऐसा यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा किए गए एक ट्वीट से लगता है. मंत्री ने नहरों के संचालन और सिंचाई हेतु एक अधिकारियों की एक बैठक की थी, जिसमें राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी शामिल हुए. 


स्वतंत्र देव सिंह ने इस ट्वीट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें पहली तस्वीर उनकी ही है, जबकि दूसरी तस्वीर में स्वतंत्र देव सिंह के साथ राज्य मंत्री दिनेश खटीक और रामकेश निषाद भी दिख रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में मंत्री के साथ विभाग के अन्य अधिकारी भी दिख रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: इस्तीफे की अटकलों के बीच यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात