Uttarakhand News: प्रदेश में हर घर नल तक जल पहुंचाने की कवायद अब और तेज हो गयी है. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने इस संबंध में अधिकारियों को अल्टीमेटम भी दे दिया है. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक ली. प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत करीब 15 लाख घरों तक जल पहुंचना है और अभी तक करीब 6 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं. लेकिन बड़ी बात ये है कि प्रदेश भर में तकरीबन 1 लाख कनेक्शन ऐसे हैं, जिनमे पानी ही नहीं है.


अधिकारियों को लगाई फटकार


इस पर विभाग के मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि, अधिकारियों को पहाड़ की परिस्थितियों का ज्ञान नहीं था, इस वजह से बिना सर्वे के ही घरों में नल पहुंचा दिए. बिशन सिंह चुफाल ने जल बिन नल मामले पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई.


डीपीआर तैयार करने को कहा गया


पेयजल मंत्री ने अगस्त महीने तक डीपीआर तैयार करने और सितंबर महीने तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर बरसाती श्रोतों के पानी को संग्रहित करने के लिए वाटर टैंक बनाये जाने की योजना है. 2023 तक हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. दरअसल, सरकार की कोशिश हर घर नल का जल पहुंचना है. लिहाजा, अधिकारियों ने पूर्व में आपाधापी में कनेक्शन को दे दिया लेकिन कुछ ऐसे भी कनेक्शन हैं जहां कि जल नहीं पहुंचा है.


ये भी पढ़ें.


Akhilesh Yadav: आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ाई जाए, जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी हों: अखिलेश यादव