(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड: आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारियों के साथ की बैठक, इस बात पर जताई नाराजगी
उत्तराखंड सरकार में आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अवैध शराब की रोकथाम के लिए छापेमारी करने के साथ ही रिक्त पदों को भी भरने के निर्देश दिए हैं.
Uttarakhand Cabinet Minister Yashpal Arya Meeting: उत्तराखंड सरकार में आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. आर्य ने पिछले चार वर्षों से 93 करोड़ की वसूली नहीं हो पाने को काफी गंभीर बताया और नाराजगी जताई. आर्य ने कहा कि अधिभार वसूली मामले पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने अवैध शराब की रोकथाम के लिए विभाग को छापेमारी में वृद्धि करने के साथ ही रिक्त पदों को भी जल्द भरने के निर्देश दिए हैं.
सामने आई फर्जी बैंक गारंटी की जानकारी
बैठक में विभाग के पुनर्गठन को लेकर भी चर्चा हुई जिससे प्रवर्तन कार्य में वृद्धि की जा सके. आबकारी मंत्री ने अवैध शराब की छापेमारी और वसूली को लेकर विशेष फोकस करने के लिए कहा है. मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उनके संज्ञान में ये भी आया है कि फर्जी बैंक गारंटी भी कई जगह दी गई हैं और आबकारी विभाग को गुमराह किया गया है. बिना किसी की संलिप्तता के ऐसा संभव नहीं है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.
धन सिंह रावत ने लिया फीडबैक
वहीं, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में एनएचएम की बैठक ली. स्वास्थ्य से संबंधी तमाम पहलुओं पर बातचीत के साथ ही राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर धन सिंह रावत ने अधिकारियों से फीडबैक लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर तक उत्तराखंड में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र से हर माहीने 20 लाख वैक्सीन की डोज दिए जाने की मांग उनकी तरफ से की गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.
रिक्त पदों पर होगी भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक में कहा कि 50 दिनों में स्वास्थ्य विभाग में 1850 पदों पर नर्स, डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ की होगी भर्ती. 7210 ग्राम सभाओं में समितियों का गठन किया जाएगा. हर 15 दिन में ग्राम समितियों की बैठक होगी. प्रदेश में 10 हजार से अधिक टीबी के मरीज स्वास्थ्य हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
आतंकियों का गढ़ बनती जा रही है यूपी की राजधानी लखनऊ, क्लिक कर पढ़ें बीते 15 सालों में क्या-क्या हुआ