BJP अध्यक्ष JP नड्डा से मिले मंत्री आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल, भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप
UP Politics: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने शनिवार को बीजेपी हाईकमान से मुलाकात की है. उनके साथ केंद्रीय मंत्री और उनकी पत्नी अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मंत्री आशीष पटेल पर लग रहे आरोपों के बीच अब सियासी हलचल और तेज हो गई है. अब आशीष पटेल और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब आशीष पटेल ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, यूपी में शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले मंत्री आशीष पटेल पर सिराथू से समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद यह मामला अब तूल पकड़ चुका है. बीते दिनों इसी कड़ी में मंत्री आशीष पटेल ने राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर तमाम आरोप लगाए.
इसके बाद अपना दल एस की बैठक हुई तो उन्होंने एनडीए और बीजेपी के साथ ही रहने की बात को दोहराया. तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपना नेता बताया था. लेकिन इसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे यूपी के कुछ अधिकारियों से जोड़कर देखा गया. इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि हिम्मत है तो सीने में गोली मारो.
Watch: अधिकारियों से मांगा कंबल तो नेत्रहीन का SDM और तहसीलदार के सामने उड़ा गया उसका मजाक
क्या है पूरा मामला?
इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शनिवार को आशीष पटेल दिल्ली पहुंचे. इसके बाद उन्होंने यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी और अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मौजूद थीं.
गौरतलब है कि विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार के उस विभाग में घोटाला हुआ है जिसके मुखिया आशीष पटेल हैं. नियमावली और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के दलदल में कमल खिला हुआ है. उनका दावा है कि आशीष पटेल के विभाग में नियमों के विरुद्ध जाकर भर्तियां की गईं हैं.