UP News: यूपी के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक शिक्षकों के कितने पद खाली? शिक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब
UP News: शिक्षा मंत्रालय से पूछे गए एक सवाल के जवाब में पता चला है कि उत्तर प्रदेश साल 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक 1 लाख 26 हजार 28 पद खाली है. हालांकि ये संख्या पिछले दो सालों के मुकाबले कम है.
![UP News: यूपी के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक शिक्षकों के कितने पद खाली? शिक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब Ministry of Education more then one lakh posts of teachers are vacant from class 1 to 8 in UP UP News: यूपी के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक शिक्षकों के कितने पद खाली? शिक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/480face7b591a409f509dd00bf54be841690468430356694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ministry of Education Job: उत्तर प्रदेश में लगातार शिक्षा में सुधार के दावे किए जा रहे हैं. इसके लिए स्कूलों की इमारतों से लेकर स्कूली बच्चों को सुविधाएं, मिड डे मील और तमाम बातों पर काम किए जाने के दावे किए जा रहे हैं. यूपी की योगी सरकार लगातार शिक्षा को बेहतर बनाने पर काम कर रही है. बावजूद इसके प्रदेश में आज बड़ी संख्या में शिक्षकों के पदों को भरा नहीं गया है. राज्य में शिक्षा मंत्रालय से पूछे गए एक सवाल के जवाब में पता चला है कि प्रदेश में साल 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक 1 लाख 26 हजार 28 पद खाली है.
बुधवार को राज्यसभा में शिक्षा मंत्रालय से शिक्षकों के खाली पदों को लेकर सवाल पूछा गया कि देश में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में शिक्षकों के कितने पद खाली है. जिसका जवाब शिक्षा मंत्रालय की ओर से दिया गया है. राज्यसभा में दिए गए जवाब के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा शिक्षकों के पद बिहार में खाली है. बिहार में साल 2022-23 में 1,87,209 शिक्षकों के पद खाली है जबकि दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के स्थान हैं, जहां 1,26,028 और तीसरे नंबर पर झारखंड में 74,357 पद खाली पड़े हुए हैं.
शिक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब
शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी में साल 2022-23 के लिए कुल 5,79,622 स्वीकृत हुए थे, जिनमें से 4,53,594 पदों को भरा गया, जबकि 1,26,028 पद आज भी खाली पड़े हुए हैं. हालांकि खाली पदों की ये संख्या साल 2021 और 2020-21 के मुकाबले थोड़ी कम हुई है. साल 2021 में जहां 2,65,805 पद खाली थे तो वहीं 2020-21 में ये आंकड़ा 1,94,998 तक था.
वहीं आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में सबसे कम सिर्फ 129 शिक्षकों के पद ही खाली है जबकि दूसरे नंबर हरियाणा है जहां 3,097 और तीसरे नंबर प दिल्ली का स्थान हैं जहां 5,883 शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)