बस्ती में नाबालिग बच्चे कर रहे स्मार्ट मीटर सर्वे का काम, बीजेपी नेताओं ने किया विरोध
UP News: बस्ती में बीजेपी नेताओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि जीनस कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर सर्वे का काम नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है.
Child Labour In Basti: बस्ती में भाजपाईयों ने जीनस कंपनी द्वारा नाबालिग बच्चों से सर्वे कार्य करायें जाने का मामला उठाया, भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंप शीघ्र कार्रवाई का किया मांग है. एसडीएम हर्रैया को नायब तहसीलदार हर्रैया सदर शौकत अली के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने बताया कि वर्तमान में विद्युत उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक करने व सर्वे कार्य कराने का काम Genus energizing lives कंपनी द्वारा कराया जा रहा है.
बताया गया कि, हर्रैया कस्बे में पांच बच्चों की टीम सर्वे करते हुए तब दिखे जब इनका बजाज मोटरसाइकिल ऐजेंसी पर वाद विवाद चल रहा था. कारण ये बिना सूचना महिला कम्प्यूटर आपरेटर के पास पूछताछ के लिए पहुंच गए थे. वहां पाया गया कि सर्वे कार्य कर रहे पांच नवयुवक जिसमें से तीन बच्चे नाबालिग थे जिन्होंने नाम पता पूंछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. जिस पर सुदामा पाण्डेय ने इसका विरोध किया और कहा कि कम्पनी द्वारा सर्वे कार्य में नाबालिग बच्चों का प्रयोग बाल श्रम उन्मूलन के विरुद्ध है. इतना ही नहीं इन बच्चों के पास न तो कम्पनी का कोई कार्ड है न ही आधार कार्ड है ऐसे में जहां इनके द्वारा सर्वे कार्य कराया जाना गलत है.
कंपनी पर कार्रवाई की मांग
भाजपा नेताओं ने कहा कि, किसी अप्रिय घटना के घटित होने की भी संभावना हो सकती है, इस तरह किसी के भी मकान दुकान में कभी भी नवयुवकों की टीम घुस कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकती हैं. आज जब क्षेत्र में बच्चियां फैमिली होटल में परिजनों के साथ सुरक्षित नहीं है. वहां अपराधियों की पहचान नहीं हो पा रही है तो ऐसी घटनाओं की पहचान कैसी होगी. मांग किया कि, नाबालिग बच्चों से सर्वे कार्य करायें जाने पर रोक लगाते हुए उक्त कम्पनी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाये. साथ ही इन बच्चों की पहचान कर इन्हें सख्त हिदायत दिया जाये कि बिना किसी आईडी को दिखाये या बिना सूचना दिए किसी के मकान दुकान में प्रवेश न करें.
वही हरैया बिजली विभाग के अधिकारियों का इस मामले पर कहना है कि संबंधित कंपनी से बात की जाएगी. साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी जाएगी कि की मीटर सर्वे का काम प्रशिक्षित लोग ही करे. इसके अलावा मीटर सर्व के काम में लगे प्रत्येक एम्पलाई के पास का कार्ड होने भी अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: मंत्री राजनाथ सिंह बोले- 'राजनीति में नेताओं की करनी और कथनी में अंतर आ गया, जनता का भरोसा कम'