बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अभी नाबालिग लड़की के शव का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि एक और नाबालिग लड़की के शव मिलने से हड़कम्प मच गया है. दरअसल, मृत लड़की स्कॉलरशिप का आवेदन करने एक जनसेवा केन्द्र गई थी. बाद में वहीं से लापता हो गई. दो दिन बाद बाद में उसका शव नहर में मिला. परिजनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है.


मामला बाराबंकी जनपद के थाना बड्डूपुर इलाके का है. जहां एक नाबालिग लड़की स्कॉलरशिप का आवेदन करने एक जनसेवा केन्द्र पर गई थी. हालांकि, वह लौट कर नहीं आई. देर होने के बाद परिजनों ने लड़की की खोजबीन शुरू की. जब लड़की नहीं मिली तो परिजनों ने दो लोगों के विरुद्ध शिकायत दी. परिजनों की अपील पर पुलिस ने एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, अब लगभग चार दिन बाद लड़की की लाश एक नहर में मिली है. लड़की का शव मिलने के बाद परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है.


15 अक्टूबर से लापता थी लड़की
परिजनों ने बताया कि 15 अक्टूबर को लड़की घर से निकली थी. लेकिन वह काफी देर तक वापस नहीं आई. जिसके बाद लड़की को ढूंढने का प्रयास किया गया. इसके लिए वह उस जनसेवा केन्द्र भी गए लेकिन कहीं पता नही चला. एक दिन की खोजबीन के बाद लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दी गई. इसके लिए परिजनों ने दो लोगों राहुल वर्मा और नीरज यादव पर शक जाहिर किया. हालांकि, पुलिस ने राहुल वर्मा का नाम लिखने की बात कही. नीरज यादव का नाम निकालने के बाद ही गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया. 17 अक्टूबर को पुलिस ने राहुल वर्मा को हिरासत में लेकर थाने के लॉकअप में बन्द कर दिया और आज तक वह थाने पर ही बन्द है.

चार दिन बाद मिला शव
उधर, लड़की के परिजनों ने बताया कि चार दिन बाद लड़की का शव नहर में मिला. लड़की का शव जिस दशा में मिला उससे शक होता है कि लड़की के साथ पहले दुष्कर्म हुआ है फिर उसकी हत्या कर नहर में फेंक दिया गया है. जिन लोगों पर उन्होंने शक जाहिर किया है, उनसे कड़ाई से पूछताछ हो तो स्थिति साफ हो सकती है. इस मामले में बाराबंकी के प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कुर्सी इलाके की एक नहर से लड़की का शव बरामद हुआ था. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सुसंगत धाराओं को बढ़ा कर जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगी उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः


आगराः मेडिकल परीक्षा में ब्लूटुथ के जरिए नकल कर रहे थे 10 छात्र, पुलिस को गैंग का शक

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 336 नए मामले, अब तक 933 लोगों की गई जान