अमरोहा, एबीपी गंगा। जिले में बच्चियों के खिलाफ अत्याचारों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। ताजा मामाला डोडला गांव का है, यहां एक बच्ची के साथ गांव के दरिंदों ने गैंगरेप किया है। बच्ची के साथ दरिंदगी का पता तब चला जब वो गर्भवती हो गई। बच्ची तीन महीने की गर्भवती है। ये घटना करीब पांच महीने पुरानी है।


बताया जा रहा है कि 12 साल की बच्ची खेत पर चारा लेने गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद चार लोगों ने बच्ची के साथ बारी-बारी से रेप किया। दरिंदों ने बच्ची से अश्लील हरकत का वीडियो भी बना लिया। वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने पीड़िता के साथ कई बार रेप किया। डरी सहमी पीड़िता कई महीनों तक चुप रही, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने से पूरी घटना का राज खुल गया। परिजन जब डॉक्टर के पास बच्ची को लेकर गए तो वह 3 महीने की गर्भवती निकली। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


बतादें कि हाल ही में जिले में बच्ची के साथ हैवानियत की एक और वारदात देखने को मिली थी। हसनपुर थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। पीड़िता का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस अभी उन दरिंदों को नहीं पकड़ पाई है।