बरेली. हाथरस में गैंगरेप की घटना ने पूरे देश का ध्यान खींचा, देश और प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे. सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े-बड़े दावे भी किए, लेकिन यह दावे शायद कागजी ही हैं क्योंकि जमीनी हकीकत कुछ और कहती है.


हाथरस से महज 173 किलोमीटर दूर अब बरेली से ऐसी घटना सामने आयी है जिसने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दावों की पोल खोल दी है. बरेली के शीशगढ़ थाना इलाके में नाबालिग से खुलेआम छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा को 6 लड़के घेरकर उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं.


हिरासत में पांच आरोपी
पुलिस की माने तो नाबालिग लड़की इंटर की छात्रा है और 21 तारीख को वह अपने दोस्त के साथ सुनसान जगह पर थी कि तभी गांव के लड़कों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर परेशान किया. पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर 7 लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.


वीडियो वायरल होने पर घरवालों को बताया सच
काफी देर तक छात्रा को परेशान करने के बाद किसी तरह से छात्रा उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची. हालांकि डरी सहमी होने के कारण उसने घर में घटना का जिक्र नहीं किया. पर जैसे ही छात्रा के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो घर वालों को सच बताना पड़ा.


बरेली की घटना ने पुलिस और प्रशासन पर कुछ गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जब लड़की से छेड़खानी की बारदात 21 सितंबर को हुई तो 17 दिन बाद 8 अक्टूबर को केस क्यों दर्ज किया ? यूपी की पुलिस को ये भी बताना चाहिए की गुंडों को आपसे डर क्यों नहीं लगता ? पुलिस को ये भी बताना चाहिए आप बेटियों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पाते ?


ये भी पढ़ें:



हाथरस केस: घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर, 60 जवान तैनात, ऐसी है पीड़ित परिवार की सुरक्षा


मेरठ: पुलिस पर रेप पीड़िता के संगीन आरोपों के बाद हड़कंप, FIR लिखने के लिये पचास हजार की रिश्वत ली गई, पढ़ें सनसनीखेज मामला