महोबा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की नगर कोतवाली में किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब किशोरी गर्भवती हो गई।


महोबा के पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बृहस्पतिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 26 नवंबर को अपनी तहरीर में बालेन्द्र राजपूत (23) पर आरोप लगाया कि उसने उनकी 16 साल की बेटी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार के बाद किशोरी गर्भवती हो गई है।



पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होते वक्त किशोरी करीब पांच माह की गर्भवती थी।