बरेली. यूपी के बरेली जिले में कई दिनों से अगवा लड़की आखिरकार मिल गई है. परिजनों ने लड़की को बरामद कर उसे अगवा करने वालों में से एक आरोपी को पुलिस के हवाले सौंप दिया है. पुलिस अब लड़की का मेडिकल कराएगी. पीड़िता का बयान भी कोर्ट में दर्ज किया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लड़की को अगवा कर 10 हजार में बेचा
परिजनों का कहना है कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसे 10 हजार रुपये में बेच दिया गया. परिजनों के मुताबिक, लड़की को 25 दिनों तक यातनाएं दी गई. लड़की को अगवा करने का आरोप पांच युवकों पर लगा है.
पुलिस पर लारपवाही का आरोप
लड़की के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. उसके पिता का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं की. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को 5 लड़कों ने एक जनवरी को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद उसे अमरोहा में एक ईंट भट्टे में ले जाकर 10 हजार रुपये में गुड्डू नाम के युवक को बेच दिया गया. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को कई तरह की यातनाएं भी दी गई. लड़की को जलाया गया और उसके साथ मारपीट की गई. इसके अलावा उसे भूखा-प्यासा भी रखा गया.
पुलिस ने क्या कहा
वही, इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि अपहरण के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. लड़की को गुड्डू नाम के शख्स के साथ बरामद किया गया. लड़की नाबालिग है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: