(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मथुराः भाई ने जीजा के साथ मिलकर नाबालिग बहन को नहर में फेंका, तैरकर बचाई जान
मथुरा में एक किशोरी को सगे भाई और जीजा ने मिलकर नहर में फेंक दिया.
मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा जिले में एक किशोरी को उसके सगे भाई और जीजा द्वारा जान से मारने के इरादे से यमुना में फेंक देने का मामला सामने आया है. लेकिन संयोगवश लड़की की जान बच गई.
पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, ''एटा में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अपने भाई के साथ आगरा में अपनी बहन व बहनोई से मिलने आई थी,'' उन्होंने बताया कि उन दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह से मारापीटा और बेहोशी की हालत में मोटरसाइकिल से ले जाकर यमुना में फेंक दिया. चंद्र के मुताबिक घायल किशोरी ने तैरकर किसी प्रकार जान बचाई.
उन्होंने बताया कि सुबह उसने खुद को यमुना नदी के किनारे पड़ा पाया और वहां से गुजरते एक व्यक्ति को मदद के लिए पुकारकर पुलिस को बुलाया और घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया है.
थाना प्रभारी सुरेश चंद्र तोमर ने बताया, ''उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है और ऐसा लगता है कि आरोपी उसकी जान लेना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने उसे नदी में फेंक दिया. परंतु वह बच गई.'' उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पीलीभीतः गला रेतकर बच्चे की हत्या, खेतों में मिला शव, घर से खेलने निकला था मासूम
मुजफ्फरनगरः बीजेपी नेता राजेंद्र अंथवाल बोले- रेप के दोषियों के हाथ-पैर काट देने चाहिए