मुजफ्फरनगर: पुलिस के तमाम दावों के बाद भी उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का हाल बुरा है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव से सामने आया है. यहां गांव के ही रहने वाले युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस के मुताबिक घटना भोपा पुलिस थानाक्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को हुई. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की शाम को अपने घर वापस पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 363(अपहरण), 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
आरोपी फरार
पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. लड़की के परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी उसे अपनी मोटरसाइकिल पर पास ही में कहीं ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: