यूपी: वृन्दावन से लापता आठ वर्षीय बच्ची का शव जंगल में मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका
मथुरा के वृन्दावन से आठ साल की बच्ची गुरुवार दोहपर से लापता हो गई थी. शुक्रवार को उसका शव पास के जंगल में मिला. शव जिस हालत में मिला है, उसे देखकर दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है.
मथुरा: जिले के वृन्दावन कोतवाली से गुरुवार को दोपहर से लापता आठ साल की बच्ची का शव शुक्रवार को पास के जंगलों से मिला है. परिजनों ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी बच्ची गुरुवार दोपहर अपने रिश्तेदार के साथ पास के जंगल से लकड़ी बीनने गई थी. वहीं से वह लापता हो गई.’’ बच्ची की पिता की शिकायत पर पुलिस ने पहले तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर गुमशुदगी दर्ज कर ली.
जंगल में मिला अर्धनग्न शव
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह सात बजे मल्टी लेवल पार्किंग और गांव सुनरख के मध्य स्थित जंगल में ग्रामीणों ने बच्ची का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गांव में घटना को लेकर आक्रोश है.
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह और सदर क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ग्रोवर ने बताया, इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
कौशांबी: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से हादसा, एक बच्ची समेत चार घायल, आरोपी हिरासत में