नोएडा, एबीपी गंगा।  देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखने और सुनने के बाद हर कोई सन्न रह गया। जहां एक नाबागिलग युवक ने एक नाबालिग युवती को पहले चाकुओं से गोद डाला और जब उसने अपने पास लोगों को आते देखा, तो वो उसने बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर ली। ये मामला नोएक्टा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ सुसाइटी का है। इस घटना ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।


नाबालिग युवती को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि युवक की बालकनी से कूदने के बाद जान चली गई है। हालांकि, युवक ने ऐसा क्यों किया, ये उसके परिवारवालों और पुलिस दोनों के लिए पहेली बना हुआ है। फिलहाल, परिवार वाले इस हादसे के बाद से इतने गमजदा है कि कोई कुछ भी बोलने की स्थित में नहीं है। जिस नाबालिग युवती पर चाकुओं से युवक ने हमला किया, वो उसके पड़ोस में ही रहती थी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस ने बताया कि घायल युवती का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों से हमारी बात हुई है। उनका कहना है कि युवती जल्द ही रिकबर कर लेगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। हालांकि, इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया गया, तो पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


यह भी पढ़ें:


नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, पता पूछने के बहाने करते थे रैकी फिर देते थे वारदात को अंजाम

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार