उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के संभल पहुंचने पर बताया कि अधिकारी गणों से भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल देने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही कल्याण सिंह के निधन पर सपा द्वारा श्रद्धांजलि न दिए जाने पर सपा पर निशाना साधा. वहीं अलीगढ़ के पोस्टर वॉर को राजनीतिक स्टंट बताया. साथ ही कहा कि मदरसे के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.


दरअसल, यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के संभल पहुंचने पर सर्किट हाउस में अधिकारी गणों से समीक्षा बैठक कर सबका साथ सबका विकास नारे पर जोर देते हुए भाजपा सरकार द्वारा चल रही अनेक योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. जिससे कि भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जा सके. वहीं उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार की कमी बताई.


उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि मदरसों को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर होना जरूरी है, जिससे कि मदरसों के अंदर दीनी तालीम के साथ-साथ बच्चे दुनियावी तालीम भी पा सके. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ऐसी योजनाएं मदरसों के लिए ला रही है, जिससे कि मदरसे के बच्चे अब फौज में भी जा सकेंगे. मदरसों में पाई जा रही अनियमितताओं के लिए उन्होंने कमेटी को भेजकर निष्पक्ष जांच करने की भी बात कही. साथ ही साइंस टीचर की समस्याओं का जल्द से जल्द निदान कराने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय बीजेपी के साथ है. 


अशफाक सैफी ने कही ये बात 


उत्तर प्रदेश आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि सपा पार्टी द्वारा कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि न देना सपा की छोटी मानसिकता को जताता है. आगे उन्होंने कहा कि अलीगढ़ का नाम बदलने पर पोस्टर वॉर पर राजनीति हो रही है. यह कहीं से साबित नहीं होता कि पोस्टर अल्पसंख्यक समाज ने लगाए हैं. जनसंख्या कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनसंख्या कानून से देश और मुल्क तरक्की करेगा. भाजपा का मुद्दा विकास का मुद्दा है. इससे ही भाजपा चुनाव जीतेगी. 


ये भी पढ़ें :-


बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती


Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’