टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सोमवार को स्वदेश लौट आई हैं. वहीं दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका और उनके कोच का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जहां लोग उनकी जीत से गदगद हैं. वही बधाइयों का तांता भी लगा हुआ है उन्हें पुरस्कृत भी किया जा रहा है.
फिलहाल मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा की बात करें तो वह गाजियाबाद मोदीनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह रेलवे में कार्यरत हैं, मीराबाई चानू के कोच मोदीनगर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत समारोह हुआ. विजय शर्मा को लोगों ने सम्मानित किया. इसी मौके पर विजय शर्मा ने कहा यह देश के लिए गौरव की बात है, 21 वर्षों बाद वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल आया है.
उनका कहना है कि 'हमारे देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ी काफी संख्या में निकल कर सामने आ रहे हैं. ऐसे में गांव देहातों से बहुत खिलाड़ी खेल के मैदान में आ रहे हैं, पहले भी गांव देहातों से बहुत खिलाड़ी निकल कर आए हैं और कई पदक जीते हैं.'
विजय शर्मा का कहना है कि 'खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उभारने और देश को मेडल दिलाने की हमारी भी पूरी कोशिश रहती है. इस पर हमने बहुत ही अधिक मेहनत भी की है. हमारी रणनीति गोल्ड के लिए ही बन रही थी लेकिन सिल्वर से हमें संतोष करना पड़ा लेकिन उम्मीद है प्रतिभाशाली खिलाड़ी आने वाले समय में देश को कई मेडल दिलाएंगे और गौरवान्वित करेंगे. हमें खुशी है कि आज हमारा स्वागत सम्मान समारोह हुआ.'
बता दें कि मीराबाई चानू अपने गृहनगर पहुंच गई हैं. जहां वह हवाई अड्डे से मणिपुर राज्य सरकार के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची, जिसकी मेजबानी मुख्यमंत्री ने की थी. मुख्यमंत्री ने उन्हें एक करोड़ रूपये का चेक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा.
इसे भी पढ़ेंः
संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, आज भी हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र
दिल्ली में यूपी के बीजेपी सांसद सीएम योगी संग करेंगे चुनावी मंथन