Mirzapur News: मंडलीय अस्पताल में भर्ती मरीज से दुष्कर्म, आरोपी सफाई कर्मी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Mirzapur Latest News: मिर्ज़ापुर में मंडलीय अस्पताल में भर्ती मरीज से दुष्कर्म के आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में मंडलीय अस्पताल में भर्ती महिला मरीज से दुष्कर्म के आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुष्कर्म के आरोपी संविदा कर्मी का नाम शाहिल है. सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ अस्पताल में पहुंचे थे. यह वारदात 7 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे की है. अस्पताल के बाथरूम सिटकिनी नहीं थी जिसका फायदा उठाकर कर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था.
पति जरूरी सामान लेने गया था घर
लालगंज थाना क्षेत्र की एक महिला को मंडलीय अस्पताल के महिला वार्ड में 7 मई को भर्ती कराया गया था. पति इलाज कराने के लिए भर्ती होने पर घर जरूरी सामान लेने चला गया. सायंकाल मरीज को अस्पताल से ही भोजन मिलना था.
लिहाजा पति अपने गांव से देर रात लौटने की बात करके गया था. उसी दौरान जब महिला बाथरूम में कपड़ों को साफ करने गई. दरवाजे की सिटकनी पहले से ही खराब थी, जिसका लाभ उठाकर, सफाई कर्मी भी बाथरूम में जा घुसा. बाथरूम में घुसने के बाद आरोपी ने महिला के विरोध के बावजूद मरीज से दुष्कर्म किया.
महिला के शोर मचाने पर वार्ड की कुछ महिला जब पहुंचीं तो आरोपी फरार हो गया. पीड़िता ने अपनी बात रोते हुए पति से बताई. वारदात से दहली महिला अस्पताल में भर्ती होने के बजाय 8 मई को घर लौट गई. समुचित इलाज न मिलने से महिला की हालत बिगड़ने लगी. मंगलवार को पति के साथ पहुंचीं महिला ने वारदात की जानकारी पति के माध्यम से पुलिस को दी. पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया.
संजय कुमार एसपी सिटी ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर आलाधिकारी पहुंचे, जिसके बाद पीड़िता के बयान महिला कॉस्टेबल और उपनिरीक्षक की उपस्थिति में दर्ज किए गए, जानकारी में बताया गया है कि अस्पताल के शौचालय में उसके साथ गलत काम किया गया.
पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए टीमों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये गये और टीमों ने सफलता प्राप्त की है. पूछताछ में आरोपी शाहिल ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम