Ayushi Shukla Gets Bail: पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली कांग्रेस नेता आयुषी शुक्ला मंगलवार (17 अक्टूबर) को जेल से रिहा हो गईं. मिर्जापुर में जेल से छूटने पर कांग्रेस नेता का भव्य स्वागत किया गया. कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और नारेबाजी की. आयुषी शुक्ला को पुलिस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.


कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद जेल के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आयुषी शुक्ला को लेने पहुंचे थे. जेल से छूटने के बाद आयुषी शुक्ला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "प्रिय साथियों आज जेल से मेरी रिहाई हो गई, सहयोग के लिए सभी साथियों का आभार. जय हिंद, जय कांग्रेस."  


बीजेपी नेता ने की थी शिकायत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेत्री आयुषी शुक्ला के खिलाफ एक हफ्ते पहले बीजेपी के नगर महामंत्री अभिलाष राय ने शिकायत दी थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. आयुषी शुक्ला के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था. 


पहले भी रहीं सुर्खियों में


आयुषी शुक्ला इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने हाल ही में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर भी विवादित बयान दिया था. जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आयुषी शुक्ला के आचरण को आपत्तिजनक बताया था. 


बीजेपी ने की थी आलोचना


उन्होंने कहा था कि मोहब्बत की दुकान, आयुषी शुक्ला उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य और यूपी महिला कांग्रेस की समन्वयक हैं. राहुल गांधी उनके सुपरहीरो हैं. यह कांग्रेस का मूल चरित्र है. उन्होंने यूपी पुलिस से भी पूछा और साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा और वायनाड सांसद राहुल गांधी सहित प्रमुख कांग्रेस हैंडल को भी इस मामले का संज्ञान लेने के लिए टैग किया था. 


ये भी पढ़ें- 


Ayodhya: 'हम उनके विरोध में जो आजादी छीनना चाहते हैं', इजरायल के समर्थन में बोले ओडिशा के राज्यपाल