Mirzapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में होली के पर्व पर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने 24 घंटे का अभियान चलाया है. दरअसल, विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले 143 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. समाज में उपद्रव करने वाले असामाजिक लोगों का त्योहार जेल में ही कटेगा. एसपी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी. 


दरअसल, होली पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए पुलिस ने 24 घंटे का अभियान चलाया है. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों के वांटेड, उपद्रवी तत्वों और पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ा गया है. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के पूर्व पुलिस लाइन में लाया गया है. 


पुलिस ने 143 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र (Santosh Kumar Mishra) ने कहा कि त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है. समाज की शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्हें चिन्हित करके पकड़ा गया है जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. त्योहार पर लोग हंसी-खुशी पर्व को मनाए इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों के वांटेड, उपद्रवी तत्वों और पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ा गया है.


एसपी मिर्जापुर संतोष मिश्रा ने बताया कि होली को देखते हुए पुलिस ने 24 घंटे का अभियान चलाया गया था. विभिन्न थानों की कार्रवाई में कुल 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. होली के दृष्टिगत सुरक्षा से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जो भी लोग गड़बड़ी करेंगे उनसे निपटने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किये गए लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Uttarakhand Rain: होली के दिन उत्तराखंड के इन 5 जिलों में हो सकती है बारिश, जानें- अपने इलाके के मौसम का हाल