Mirzapur News: मंडलीय अस्पताल में डेंगू मरीजों की बढ़ी संख्या, बेड बढ़ाने के बाद भी लगती है लाइन
UP News: मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद बेड की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन फिर भी मरीजों को इलाज के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है.
Mirzapur Dengue Update: मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद बेड की संख्या भी बढ़ाई गई. इसके बाद भी मरीज इलाज के लिए चक्कर काट रहे हैं. अस्पताल के डेंगू वार्ड में 140 मरीजों को भर्ती कराया गया. सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भी मरीजों को लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है.
भारी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं
बेमौसम की बरसात से आम जनता परेशान है. पानी में पैदा हुए डेंगू मच्छर लोगों को अपनी चपेट में लेकर बीमार बना रही है. प्रतिदिन मंडलीय अस्पताल में काफी संख्या में मरीजों का जांच किया जा रहा है. अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भर्ती कर लिया जा रहा है, जबकि अन्य को दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्लेटलेट्स कम होने पर उन्हें इस कमी को दूर किया जा रहा है. अस्पताल में ही जांच चिकित्सा की व्यवस्था की सुविधा होने का दावा किया गया.
चिकित्साधिकारी सुनील सिंह का कहना है कि फ्रूट की कमी को डीप लगाकर दूर किया जा रहा है. मरीज की हालत ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया जा रहा है. नगर के बरौधा कचार, कंतित, बड़ी बसही इलाके से काफी संख्या में लोग डेंगू की बीमारी से पीड़ित होकर अस्पताल आ रहे हैं. डॉक्टर ने कहा कि मरीजों का भली-भांति उपचार करते हुए परामर्श दिया जा रहा है.
जिलाधिकारी बेड बढ़ाने की बात कही
जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में स्पेशल डेंगू वार्ड बनवाया गया. बेड की संख्या बढ़ाकर 150 कर दिया गया. उन्होंने कहा कि दस टीम प्रभावित इलाकों में कैम्प लगाकर जांच और परामर्श दे रही है. जरूरत पड़ा तो अस्पताल में 50 बेड और बढ़ाया जाएगा. जांच के नाम पर मनमानी वसूली की शिकायत पर उन्होंने कहा कि जांच करके कार्रवाई की जायेगी.