UP News: मिर्जापुर (Mirzapur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट पर (Dream Project Work) आज ब्रेक लग गया. मारपीट और बदसलूकी के विरोध में विंध्य कॉरिडोर (Vindhya Corridor) निर्माण का काम मजदूरों ने रोक दिया. धरने पर बैठकर उन्होंने नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी मजदूर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आपको बता दें कि विंध्य कॉरिडोर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है. निर्माण कार्य से जुड़े सैंकड़ों मजदूर मारपीट और बदसलूकी के विरोध में एकजुट हो गए. विंध्याचल थाना क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी का गलियारा बन रहा है. राजस्थान के मजदूर विंध्य कॉरिडोर में पत्थर तराशने का काम कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ब्रेक


काम करने के दौरान स्थानीय लोग मजदूरों पर गेट खोलने का दबाव बनाने लगे. मजदूरों के मना करने पर स्थानीय लोग भड़क गए. हंगामे के बीच एक शख्स मारपीट पर उतारू हो गया. एक साथी के सथ बदसलूकी पर मजदूरों ने काम बंद कर दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया. विरोध में मजदूर काम बंद कर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी मजदूरों की मांग है कि थप्पड़ जड़नेवाले शख्स की गिरफ्तारी हो. गिरफ्तारी नहीं होने तक विंध्य कॉरिडोर का काम ठप रहेगा.


बदसलूकी के विरोध में धरने पर मजदूर


सुपरवाइजर रमेश सैनी ने कहा कि स्थानीय लोगों की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाप कार्रवाई होने के बाद मजदूर काम पर वापस आने को तैयार हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मजदूरों के गुस्से को शांत किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 1 अगस्त 2021 को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. 331 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट का काम पूरा किया जाना है. विंध्य कॉरिडोर का काम लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी विंध्य कॉरिडोर जनता को सुपुर्द कर सकते हैं. 


Ghazipur: सहेलियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सीनियर को भेजती थी मेडिकल कॉलेज की छात्रा, छात्र करता था ब्लैकमेलिंग