UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में एक्सिस बैंक (Axis Bank) के बाहर गार्ड को गोली मारकर कैश डिलीवरी गाड़ी से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. गार्ड के साथ-साथ एक दूसरे शख्स को भी गोली लगने की सूचना है. इसके बाद बदमाश रुपये लेकर मौके से फरार हो गए. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. बदमाश लगभग छह बाइक से आए थे. लूट के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश लगभग 22 लाख रुपये से भरा बॉक्स लेकर फायरिंग करते हुए भाग निकले.
पूरा मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर बदली कटरा का है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कर्मचारी कैश से भरा बॉक्स बैंक से लाकर वैन में रख रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार बदमाश वैन के पास पहुंचे. बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था. बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहा था. बाइक रुकते ही बदमाश उतरे और हवाई फायरिंग शुरू की. इससे वहां अफरा-तफरी मच जाती है.
सबसे पहले गार्ड को गोली मारते हैं बदमाश
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश बाइक से उतरने के बाद दौड़ते हुए कैश डिलीवरी गाड़ी के पास आते हैं और गार्ड को गोली मारते हैं. इसके बाद कैश डिलीवरी गाड़ी के दूसरे लोगों पर भी फायरिंग करते हैं और रुपये से भरा बॉक्स लेकर भाग जाते हैं. इस दौरान गार्ड खड़ा होने की कोशिश भी करता है लेकिन फिर वह जमीन पर गिर जाता है. यही नहीं इस दौरान वहां दौड़कर पहुंचा शख्स बदमाशों की डर से एक तरफ हो जाता है. इस बीच धीरे-धीरे लोग वहां जुटने लगते हैं. साथ ही लोग गार्ड को उठाकर ले जाते हैं, तब तक बदमाश फरार हो जाते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी के मंत्री जितिन प्रसाद ने मंच पर लिए बीजेपी सांसद के मजे, अब शिवपाल यादव ने कसा तंज