Love Jihad: इंटरनेट पर प्यार करना पड़ा विवाहिता को भारी, अभय बने आरिफ ने दिया जिंदगी भर का दर्द
UP News: आरोपी आरिफ ने शारीरिक संबंध के वीडियो और अन्य फोटो पीड़िता के पति को भेजा और उसे धमकी दी कि वह उसे भेज दे नहीं तो वह जबरन उसे उसके घर से उठा ले जाएगा.
![Love Jihad: इंटरनेट पर प्यार करना पड़ा विवाहिता को भारी, अभय बने आरिफ ने दिया जिंदगी भर का दर्द Mirzapur Love Jihad Changed name to love, made pressure to change religion ANN Love Jihad: इंटरनेट पर प्यार करना पड़ा विवाहिता को भारी, अभय बने आरिफ ने दिया जिंदगी भर का दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/3fcd5ae32f56582db4a9bb80ef91b0f21684913885946125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता इंटरनेट के माध्यम से एक युवक से प्रेम कर बैठी और बात यहां तक बढ़ी की वह अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई. जहां अंबाला पहुंचने पर उसे पता चला कि जो युवक अभय बनकर उसके साथ प्रेम का नाटक कर रहा था. वह अभय नहीं आरिफ है. अंबाला में एक साथ रहने के दौरान आरिफ ने न सिर्फ उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर संबंध बनाया बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया. बात यहीं तक नहीं रुकी आरिफ लगातार उसे बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाने लगा.
इसी बीच महिला की बात अपने पति से हुई तो उसने अपनी आपबीती पति को बताई जिस पर पति ने उसे वहां से वापस आने को कहा. किसी तरह वह चंगुल से छूटकर वापस आई तो आरोपी आरिफ ने शारीरिक संबंध के वीडियो और अन्य फोटो उसके पति को भेजा और उसे धमकी दी कि वह उसे भेज दे नहीं तो वह जबरन उसे उसके घर से उठा ले जाएगा.
मामला लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का
पीड़िता ने मामले को लेकर एसपी के यहां गुहार लगाई थी. मामला लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का था. तो एसपी संतोष मिश्र ने मामले के खुलासे के लिए 5 टीमें गठित कर दी थी. 1 हफ्ते तक कई राज्यों में दबिश और छापेमारी के बाद पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और आरोपी समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने मामले का किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाला है और विवाहिता को अंबाला में रखने के साथ ही उसे लेकर सुल्तानपुर भी गया था जहां पर उसके इश्क में उसके भाई और पिता ने भी साथ दिया है. भाई को गिरफ्तार करने के साथ ही पिता को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.
यह भी पढ़े:यूपी के 57 जिलों में येलो अलर्ट, बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)