जब अनुप्रिया पटेल ने पूछा- कौन है पसंदीदा नेता? आवाज आई अखिलेश यादव और फिर...
मिर्जापुर में एक स्कूल के कार्यक्रम के दौरान जब सांसद अनुप्रिया पटेल ने बच्चों से पूछा कि उनका पसंदीदा नेता कौन हैं, तो एक बच्चे ने जवाब दिया अखिलेश यादव। बच्चे और उनके बीच हुए इस सवाल-जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिर्जापुर, एबीपी गंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी के मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मंच से बच्चों से पूछती हैं- आपका पंसदीदा नेता कौन है। इसपर एक बच्चा खड़ें होकर जवाब देता है अखिलेश यादव। बच्चे के इस जवाब के बाद वहां जमकर तालियां बजने लगी। हालांकि, अनुप्रिया बच्चे का जवाब सुनकर रुकी नहीं, बल्कि आगे भी सवाल पूछती रहीं।
9 फरवरी का है वीडियो
बताया जा रहा है कि उनका ये वीडियो 9 फरवरी का है, जब वो मिर्जापुर के भटौली रोड गुरूसंडी में ‘सक्सेसफुल क्लासेज’ व साईं पब्लिक स्कूल दोनों संस्थाओं द्वारा आयोजित एक जनरल नॉलेज प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस कार्यक्रम के दौरान अनुप्रिया पटेल ने बच्चों से कई सवाल-जवाब किए।
अनुप्रिया पटेल ने पूछा-कौन है पसंदीदा नेता
इसी दौरान अनुप्रिया ने एक सवाल पूछा कि आप लोगों का पसंदीदा नेता कौन हैं। इसपर बच्चों के बीच से जवाब आया-अखिलेश यादव। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने छात्र को खड़े होकर जवाब देने को कहा और फिर पूछा कि अखिलेश आपके पसंदीदा नेता क्यों हैं? इसके जवाब में छात्र कहना है कि क्यों उन्होंने युवाओं को नौकरी दी है। बच्चे के इस जवाब और पूर्व केंद्रीय मंत्री के सवाल पर वहां खूब तालियां बजी। इसके बाद अनुप्रिया पटेल और छात्र के बीच का सवाल-जवाब का ये वीडियो देखते देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भी उसे खूब शेयर किया।
Anupriya Patel (Apna Dal) asks school children who their favourite politician is. The reply is @yadavakhilesh. She asks- why? The reply- because he gave youth employment and did work on the ground. The youth know whom to entrust their future to! pic.twitter.com/gk4P8ZWxkS
— Prof. Ali Khan Mahmudabad (@Mahmudabad) February 9, 2020
बता दें कि अनुप्रिया पटेल 2014 में मोदी कैबिनेट का हिस्सा थीं, हालांकि इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली। वो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वो अपना दल (एस )की राष्ट्रीय अध्यक्षा भी हैं, जो एनडीए का सहयोगी दल है। गौरतलब है कि छात्र और अनुप्रिया पटेल के बीच सवाल-जवाब का वीडियो वायरल होने के पीछे का एक कारण ये भी है कि केंद्र और प्रदेश दोनों ही जगह बीजेपी की सरकार है। ऐसे में छात्र के इस जवाब के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं, हालांकि ये महज एक इत्तेफाक भी हो सकता है। बहरहाल, जो भी हो, बच्चे के इस जवाब से समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ उठी है।
यह भी पढ़ें:
संघ के बड़े नेता भैयाजी जोशी बोले-'भाजपा का विरोध मतलब हिंदुओं का विरोध नहीं' यूपी सरकार के मंत्री ने की बुर्का बैन करने की मांग, विवादित बयान देते हुए कही ये बात