Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मामूली विवाद को लेकर एक बुजुर्ग पर गोली चलाने के आरोप में बिहार के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना अंतर्गत अष्टभुजा पहाड़ी की है. मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार वर्मा ने कहा कि घटना के बाद आरोपी बिहार भागने की कोशिश कर रहे थे. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र का है. जहां बिहार के रहने वाले 6 युवक अष्टभुजा पहाड़ी पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे. इस दौरान उनकी कहासुनी 50 साल के कन्हैया से हो गई जिसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि मौजूद लोगों के मुताबिक उन सभी लोगों में भोजन बनाते समय किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी.


कहासुनी के दौरान ही किसी ने 50 वर्षीय कन्हैया प्रसाद के पेट में गोली मार दी. गोली मारने के बाद जब बुजुर्ग की हालत बिगड़ने लगी तो सभी आरोपी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए. जिसके बाद में पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए चिल्ह थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने  बताया कि आरोपी युवक पिकनिक मनाने आए थे. जब वे खाना बना रहे थे, उसी दौरान उनका 50 वर्षीय कन्हैया प्रसाद से विवाद हो गया और उन्होंने बुजुर्ग के पेट में गोली मार दी. इसके तुरंत बाद आरोपी अपनी कार से भाग निकले. पीड़ित को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस टीम ने चिल्ह थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य को दूसरी जगह से गिरफ्तार किया .उनके वाहन भी जब्त कर लिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:-


UP News: कोई 420 मेरे नाम से डाल रहा फर्जी पोस्ट, मेरी नहीं है कोई फेसबुक आईडी- रामगोपाल यादव


UP News: क्या पूर्वांचल को सूखा ग्रस्त घोषित करेगी यूपी सरकार, बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी