Mirzapur News: मिर्जापुर (Mirzapur) के प्राचीन पीतल और कालीन उद्योग (Brass and Carpet Industry) को विकसित कर अंतरराष्ट्रीय बाजार मुहैया कराने के लिए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर के जंगी रोड़ स्थित हाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel), विंध्याचल मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र (Yogeshwar Ram Mishra) और मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस (Shri Laxmi VS) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया.
इस मौके पर ये बोली केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने पीतल के बर्तन निर्माताओं और उद्यमियों और कालीन निर्यातकों के साथ संवाद स्थापित किया. अनुप्रिया पटेल ने बताया कि मिर्जापुर जिले में कालीन और पीतल बर्तन का प्रमुख रूप से व्यापार होता है. कालीन को देश के साथ ही विदेशों में भी निर्यात किया जाता है. जबकि पीतल का बर्तन उद्योग करीब 200 वर्ष पुराना होने के बावजूद भी पिछड़ता जा रहा है.
संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि इस उद्योग को वैल्यू एडिशन (Value Edition) करके मंत्रालय के सपोर्ट से देश के साथ ही विदेशी बाजार में पहुंचाया जाए इसके लिए इस संवाद कार्यक्रम में चिंतन किया जा रहा है. इस व्यवसाय से करीब 35 हजार परिवार जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि प्राचीन बर्तन व्यापार होने के बावजूद इसके पिछड़ने के कारण की तलाश करके इस उद्योग को हर तरफ सपोर्ट करते हुए आगे ले जाने की मंशा के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कालीन उद्योग को और विस्तार देने के लिए संवाद कार्यक्रम के दौरान चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें:-
Chamoli Landslide: चमोली में भूस्खलन के चलते तीन मकान जमीदोंज, हादसे में चार लोगों की मौत