Mirzapur News: नौकरी दिलाने के नाम पर पहले महिला को किया प्रताड़ित, फिर उसके बच्चे को बेचा, अब 6 आरोपी गिरफ्तार
Mirzapur Police: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मानव तस्करी की घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे तीन महिला और तीन पुरुष शामिल थे.
![Mirzapur News: नौकरी दिलाने के नाम पर पहले महिला को किया प्रताड़ित, फिर उसके बच्चे को बेचा, अब 6 आरोपी गिरफ्तार Mirzapur News First harassed a woman in the name of getting job then sold her child ANN Mirzapur News: नौकरी दिलाने के नाम पर पहले महिला को किया प्रताड़ित, फिर उसके बच्चे को बेचा, अब 6 आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/1a930f2603686e9b58747cfe39e2cbdc1672992412478448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur News: मिर्जापुर (Mirzapur) में पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा कर दिया है. गैंग के 6 सदस्यों के साथ ढाई साल का बच्चा भी बरामद हुआ है. बीती दो जनवरी को चुनार थाना क्षेत्र की एक महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर आगरा ले जाकर बच्चे को बेचने और उसके साथ मारपीट करने का अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाया था. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया है और आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल और खरीद फरोख्त में मिले 25 हजार नकद रुपए बरामद किए हैं.
थाना चुनार में बीते दो जनवरी को स्थानीय निवासी एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ षड़यंत्र के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर आगरा ले जाकर खरीद-फरोख्त करने, मारपीट करने और उसके ढाई साल के बेटे को बेच देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी.
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना चुनार में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी. पुलिस ने मानव तस्करी से सम्बन्धित उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में टीमें गठित कर बालक की बरामदगी और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मानव तस्करी की घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे तीन महिला और तीन पुरुष शामिल थे. ऊषा गोड, रामबाबू सोनकर, नीतू सोनकर, वीरपाल, सुधा सिंह सिसोदिया, परम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल और ऊषा एवं रामबाबू के कब्जे से बालक की बिक्री से प्राप्त धनराशि 25 हजार बरामद की गयी है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)