UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी दल अपना दल एस नेता, केंद्रीय मंत्री और मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी पर प्रहार किया है. अनुप्रिया पटेल ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सिर्फ सामाजिक जुगाली नही करते है बल्कि आवाज उठाते है. यूपी में मौसमी सामाजिक न्याय वाली पार्टी सत्ता में रहते हुए पीडीए की याद नही आती है. रक्षा मंत्रालय में रहने के बाद भी केंद्रीय विद्यालय में आरक्षण नहीं था. ये कभी आवाज नही उठाई, भूलिए मत की प्रमोशन में आरक्षण का विरोध किसने किया था. हालांकि सपा की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अपने पुराने भाषण को याद करते हुए अनुप्रिया ने कहा कि क्या भारत का संविधान यह नहीं कहता की लोकतंत्र में राजा ईवीएम से पैदा होता है, तो अनुप्रिया ने वही कहा तो इसमें क्या गलत था. कुछ लोगो को गलत लग गया, अरे भाई हम संविधान को मानने वाले में है. इस संविधान ने हमे यह कहने का हक दिया है कि मोदी भी ईवीएम से मिले राजा हैं. ईवीएम से ही राजा पैदा होते है. अनुप्रिया ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने एक नही बल्कि अनेकों ऐसे फैसले लिए है जो कभी भी किसी सरकार ने नहीं लिए. इस सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संविधान का दर्जा दिया. सैनिक स्कूल, नवोदय स्कूल और केंद्रीय स्कूलों में ओबीसी वर्गों को आरक्षण मोदी सरकार में दिया गया. जब मैंने नीट में भी ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाया तो मोदी सरकार ने उसे ठीक कर दिया.
सीएम योगी को लिखे पत्र पर क्या कहा?
सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पत्र में जो विषय है उसे मैं शीर्ष नेतृत्व के सामने उठा चुकी हूं मुझे पूरा विश्वास है कि इन सभी विषयों का जल्दी समाधान निकाल कर आएगा. उन्होंने कहा कि वंचित वर्गों के हितों के लिए आवाज उठाने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता. सपा गिरगिट से भी तेज रंग बदलती है, जिस विषय पर मैने मैने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है, उस पर सपा से पूछिए की इनकी सरकार में भी यही चलता था. अपना दल चाहे सरकार में हो या विपक्ष में हो, सड़क से संसद तक दलित और पिछड़ों की लड़ाई लड़ना नहीं छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा में पानी टंकी गिरने के मामले में बड़े एक्शन की तैयारी, दो महिलाओं की गई थी जान