Mirzapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में चुनार तहसील क्षेत्र के अदलहाट में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर आरोपों की बौछार की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है. दिल्ली प्रदर्शन की बरसी पर 26 नवंबर को देश के सभी प्रदेशों की राजधानी में गवर्नर को अपनी मांगों को लेकर पत्र दिया जाएगा. स्थानीय टोल प्लाजा के लिए भी 26 नवम्बर तक का समय दिया गया. राकेश टिकैत ने कहा कि समय हैं हटा लें वरना हमें हटाना आता है. इसके तो हम मास्टर हैं. महा पंचायत में जिले के अलावा सोनभद्र और भदोही के किसान जुटे थे.
ट्रैक्टर पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे
अदलहाट ग्राउंड पर आयोजित महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ट्रैक्टर पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उनका किसानों ने जोरदार स्वागत किया. मंच पर पालथी मारकर बैठने के बाद महापंचायत शुरू हुई. राकेश टिकैत ने कहा कि 26 नवंबर 2020 को दिल्ली में दो-तीन दिन के लिए हम आए थे. लेकिन हमें 13 महीने रहना पड़ा. केंद्र सरकार किसान हितों को दरकिनार कर उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. केवल झूठ बोला जा रहा है.
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान को मुफ्त बिजली देने की मांग की गई थी लेकिन किसान को मीटर लगाकर बिजली दी जा रही है. अब कोई वैज्ञानिक बताएं कि बिना पराली के धान की फसल कैसे होगी. एमएचपी की मांग को दरकिनार कर दिया गया है. स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश को लागू नहीं किया जा रहा है. किसानों की मांग को दरकिनार किया जा रहा है. किसान परेशान है और सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है.
टोल प्लाजा को हटाने के लिए दिया इतना समय
किसान आंदोलन का फायदा विपक्ष को मिलने की बात को नकारते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश में विपक्ष खत्म हो गया है. हम तो विपक्ष को ढूंढ रहे हैं. अदलहाट के स्टेट हाइवे पर स्थापित टोल प्लाजा के बारे में उन्होंने कहा कि प्रशासन पर अभी भी समय है टोल प्लाजा हटा ले. यह जनता की लूट का अड्डा है. अभी 26 नवंबर तक का टाइम है. हमें हटाना आता है. इसके लिए 26 तारीख के बाद समय तय होगा. यह हट जाएगा. इसे हटाने के लिए हम मास्टर हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद से जब तक हम बाहर नहीं निकलेंगे तब तक कुछ नहीं होगा. जिस दिन बाहर निकल आएंगे उसी दिन से विकास शुरू होगा. उन्होंने कहा कि देश को प्राइवेट एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है. इससे बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ेगी. इसके बाद तो एक ही रास्ता आंदोलन का बचता है. देश में विपक्ष तो खत्म हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक आरएसएस की विचारधारा रहेगी, आपको बर्बादी की ओर ढकेलती रहेगी.
यह भी पढ़ें:-