Mirzapur News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा (Civil Service) परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा हो गई है. इस परीक्षा में श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है. साथ ही मिर्जापुर के 5 होनहार दिव्यांश सिंह, विवेक तिवारी, विवेक कुमार मौर्य  विपिन दुबे और रोहित सिंह ने चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है.


विवेक मौर्य ने 417वीं रैंक हासिल की


विकास खंड पहाड़ी के अघवार के रहने वाले विवेक मौर्य की माता ब्रहमकुमारी प्राथमिक स्कूल में टीचर हैं और पिता विपिन बिहारी मौर्य गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं. विवेक मौर्य ने 417वीं  रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है. विवेक कुमार मौर्य भारत मौसम विज्ञान विभाग घूरपुर इलाहाबाद में वैज्ञानिक सहायक पद पर तैनात हैं. इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा चौथे प्रयास में हासिल की है.


विवेक तिवारी ने तीसरे प्रयास में हासिल की 164वीं रैंक


रोहित सिंह चुनार तहसील के रहने वाले हैं. इनके दादा चौधरी बलदेव सिंह भेल हरिद्वार में इंजीनियर थे और पिता श्याम सुंदर सिंह कोटा राजस्थान में इंजीनियर हैं. चुनार तहसील के प्रमुख राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ता बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह पटेल के भतीजे हैं. विकास खंड सिटी के मुंहकुचवा के रहने वाले विवेक तिवारी के पिता शंभूनाथ तिवारी राइस मिल चलाते हैं और माता विजय लक्ष्मी तिवारी गृहिणी हैं. विवेक तिवारी को तीसरे प्रयास में संघ लोक सेवा की परीक्षा में 164वीं रैंक मिली है.


दिव्यांश सिंह ने यूपीएससी में 49वीं रैंक हासिल


जगदीशपुर के रहने वाले दिव्यांश सिंह ने यूपीएससी में 49वीं रैंक हासिल की है. वर्तमान में फरीदाबाद में आयकर अधिकारी हैं. दिव्यांश के पिता महेंद्र कुमार सिंह राजस्थान में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं और माता संध्या सिंह गृहिणी है.सिटी विकासखंड के इंदीपर्वतपुर के रहने वाले विपिन दुबे ने यूपीएससी में 361वी रैंक हासिल की है. प्रथम प्रयास में चयन होने पर घर में खुशी का माहौल है. पिता पंकज दुबे अधिवक्ता हैं. मिर्जापुर जनपद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के बेटे आदित्य वर्मा ने UPSC में 200 रैंक हासिल की है. सिर्फ 22 वर्ष के उम्र में पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा पास की है.


ये भी पढ़े:-


Ballia News: नाले के निर्माण को लेकर इंजीनियर ने ठेकेदार को दिया अल्टीमेटम, कहा- 10 जून से पहले नहीं बना तो...


Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया