Mirzapur News: मिर्जापुर (Mirzapur) की केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने शास्त्री पुल का प्रकरण, ट्रक संचालन एसोसिएशन द्वारा उठाए गए ट्रकों की आवाजाही की समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए निर्देश दिया. इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनसुनवाई में आए प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर आगे से ऐसी शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी.


अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
इसी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि वे खुद और अपने अधीनस्थ सब स्टेशनों के अधिकारियों को निर्देशित करे कि कार्यालय में समय से बैठे और आने वाले फरियादियों की बातों को ध्यान से सुनकर उसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं. समस्या का निस्तारण न होने पर कारण सहित फरियादियों को अवगत करा दें. उन्होने कहा कि आगे से ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


तेजी से काम करने के दिए निर्देश 
बैठक में समीक्षा के दौरान पिछली बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों का अनुपालन न होने पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण सुनिश्चित करा दें.ताकि दोबारा वह मुद्दा अगली बैठक में न आने पाए. जनपद में गोल्डन कार्ड की लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर अनुप्रिया पटेल ने चिंता जताते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें:-


Train Accident: झांसी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला, झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक शुरू