Mirzapur News: मिर्जापुर (Mirzapur) में गंगा नदी (Ganga River) के बढ़ते जलस्तर और गांवों में बाढ़ का पानी घुसने पर सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने किसानों की चौपट हुई फ़सल का मुआवजा और मिर्च के खेती का बीमा न होंने पर चिंता जताया. उन्होंने कहा कि इसके बारे मे जानकारी ली जाएगी. किसानों की हर संभव मदद की तैयारी की गई है. इसी के साथ जिला प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्था किया गया है.


गंगा का पानी गांवों के लिए बना मुसीबत 
मिर्जापुर के छानबे, कोन, सिटी, मझवां और चुनार के सीखड़ नारायणपुर बाढ़ प्रभावित ब्लॉक में गंगा का पानी गांवों में मुसीबत बन गया हैं. उन्होंने किसानों से बातचीत कर समस्याओं को सुना. चुनार और सदर तहसील क्षेत्र में पहुंचीं अनुप्रिया पटेल ने किसानों से पानी के कारण चौपट हुई फसल के बारे में भी जानकारी ली. इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसानों की हर संभव मदद देने की तैयारी की गई है. साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किसानों की चौपट हुई फ़सल का मुआवजा देने और राहत कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.


केंद्रीय मंत्री ने दिया ये आश्वासन
गंगा नदी जिले में वार्निंग लेवल को पार कर खतरे के निशान के नजदीक पहुंचने के लिए गंगा हिलोरे मार रही है. 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे 77.46 मीटर दर्ज किया गया है. खतरे का निशान 77.724 मीटर पर हैं. गंगा का जल स्तर 1 सेमी प्रति घंटा बढ़ रहा हैं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किसानों की चौपट हुई फ़सल का मुआवजा देने और राहत कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.


ये भी पढ़ें:-


Banke Bihari Temple हादसे पर अखिलेश ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- योगी के पहुंचने से....


'12 सेकेंड तक लाने में लगे 8 महीने', ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी के CEO बोले- यह परफेक्ट इंजीनियरिंग का नमूना