Police Arrested Thieves in Mirzapur: जिला कारागार के डिप्टी जेलर सुभाष चंद्र यादव (Subhash Chandra Yadav) के घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े 80 हजार से अधिक की चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाशों को कटरा कोतवाली पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी किए गए कपड़े, चांदी का सिक्का और करीब 27 हजार नगद बरामद किया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद तरकापुर निवासी रिंकू हेला और रामबाग निवासी फिरोज खां मुंबई (Mumbai) भागने की फिराक में थे. पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एसपी सिटी ने चोरी का खुलासा किया है.
घर में सफाई करने आता था रिंकू
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला कारागार के पास रहने वाले डिप्टी जेलर सुभाष चंद्र यादव के मकान के दरवाजे पर ताला बंद देख रिंकू की नीयत खराब हो गई थी. वो कभी कभार डिप्टी जेलर के घर सफाई करने आता था. ताला बंद देख उसने 8 अप्रैल 2022 को अपने साथी फिरोज के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ताला तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने करीब 80 हजार नगद, कपड़ा, सूट, घड़ी और चांदी सिक्का चोरी कर लिया और फरार हो गए.
डिप्टी जेलर ने दर्ज करवाया मामला
घर पहुंचे डिप्टी जेलर टूटा हुआ ताला देखकर सन्न रह गए. उन्होंने कटरा कोतवाली में मामला दर्ज कराया. डिप्टी जेलर के घर चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी थी, लिहाजा पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. पुलिस ने जांच करते हुए वारदात में शामिल रिंकू और फिरोज को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 27 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. चोरों ने शेष रुपया खर्च होने और नशे में कहीं गिर जाने की जानकारी दी. इसके अलावा उनके कब्जे से कपड़ा, चांदी का सिक्का और घड़ी बरामद की गई है. रिंकू शातिर बदमाश है.
ये भी पढ़ें:
Auraiya News: औरैया नवोदय की वायरल चिट्ठी का स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया सच, कहा- अब ऐसा नहीं होता