Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. जिसे सुन लोगों के आंखों में आंसू आ गए हैं. दरअसल यहां दो दिन से भूखा मासूम बच्चा जब अपनी भूख बर्दाश्त नहीं कर पाया तो वह मदद मांगने सड़क पर निकल गया. जहां किसी से भी मदद नहीं मिलने के बाद वह हताश होकर पुलिस के पास पहुंचा. जहां पुलिस चौकी प्रभारी उसकी भूखी मां और उसके लिए जीने का सहारा बने.
वैसे तो आपने पुलिस का नाम कई बार अच्छे कार्यों के लिए सुना होगा, लेकिन जिस तरह से मिर्जापुर के इमलिया चट्टी के चौकी इंचार्ज ने एक मासूम और उसकी भूखी मां की मदद की, अगर उस तरह हर इंसान लोगों को मदद करे तो कोई भी भूखा नहीं रहेगा. यहां एक दिन पहले अचानक अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलियां चट्टी पुलिस चौकी पर पहुंच कर एक बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगा. बच्चे को रोते देख पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप गुप्ता का दिल पसीज गया.
तीन दिन से भूखे थे बीमार मां और बच्चा
जब बच्चे से उसके रोने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसने और उसकी बीमार मां तीन दिन से खाना ही नहीं खाया है. उसने कहा कि कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है, कुछ पैसे दे दीजिए जिससे वह अपनी मां को कुछ खिला सके. इसके बाद चौकी इंचार्ज का दिल पसीज गया और उन्होंने पास की एक दुकान से कुछ नाश्ता मंगाकर उस बच्चे को खिलाया.
चौकी इंचार्ज दिलीप गुप्ता ने की मदद
इसी के साथ ही पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप गुप्ता मासूम बच्चे को लेकर उसकी मां के पास पहुंचे तो पाया कि वह एक मंदिर में रहने को मजबूर हैं. पुलिस चौकी इंचार्ज ने जब बच्चे से इसका कारण पूछा तो उसने बताया की गांव का कच्चा मकान भी गिर चुका है. उसने बताया कि मां को लेकर काली में मंदिर में रहते हैं, जो उनका एकमात्र सहारा है. मासूम ने बताया कि जब वह छोटा था, उस समय उसके पिता की मौत हो गई थी, वहीं मां बीमार चल रही है.
खाने के समान के साथ दिया कंबल
फिलहाल मासूम बच्चे की मदद को आगे आए चौकी प्रभारी ने उसकी मां और उसके रहने की व्यवस्था के साथ ही खाने की सामग्री और ठंड से बचने के लिए कंबल खरीद कर दिया और फिर मदद करने का आश्वासन भी दिया. चौकी इंचार्ज दिलीप गुप्ता ने बताया कि सुदामा नाम का बच्चा रोते हुए चौकी में आया और बताया कि रहने, खाने की व्यवस्था नहीं है. उसकी मदद की गई है. खाना और रहने की व्यवस्था कराई गई है. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान और सप्लाई इंस्पेक्टर से बात कर गरीब को आवास और राशन कार्ड दिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
अखिलेश के बहाने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सीएम योगी ने किया बड़ा हमला, बोले- ये बीमारी बिहार में भी...