Mirzapur Rape Case: अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ सफाई कर्मचारी ने किया रेप, मामला दर्ज
Mirzapur News: मिर्जापुर के एक अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ रेप की घटना सामने आई है. आरोपी अस्पताल में काम करने वाला एक सफाई कर्मचारी है.
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश स्थित मिर्जापुर में मंडलीय अस्पताल में भर्ती होने वाली महिला के साथ रेप का मामला सामने आया हैं. पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस आरोपी सफाई संविदा कर्मी साहिल की तलाश करने में जुटी हुई है. वारदात के बाद हालत बिगड़ने पर महिला को बुधवार को महिला वार्ड में भर्ती कराया गया. सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक दल के साथ अस्पताल पहुंचे. कथित रेप की घटना 7 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे बाथरूम में अंजाम दी गई थी. एस पी सिटी संजय कुमार(Sanjay Kumar) ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महिला की तबीयत खराब होने पर उसे मंडलीय अस्पताल के महिला वार्ड में 7 मई को भर्ती कराया गया था. उसके साथ आया पति थोड़ी देर के लिए घर जरूरी सामान लेने चला गया. शाम को मरीज को अस्पताल से ही भोजन मिलना था. लिहाजा पति अपने गांव से देर रात लौटने की बात करके गया था. उसी दौरान जब महिला बाथरूम गई तो दरवाजे की सिटकिनी पहले से ही खराब थी. जिसे वह बंद नहीं कर सकी. पहले से ही ताक में लगा सफाई कर्मी भी बाथरूम में जा घुसा. बाथरूम में घुसने के बाद आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया.
महिला के शोर मचाने पर वार्ड की कुछ महिलाएं जब पहुंचीं तो आरोपी फरार हो गया. पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में पति को जानकारी. पहले से ही बीमार पत्नी को दूसरे दिन पीड़िता को महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
महिला के बयान के बाद मामला दर्ज
मगंलवार को पति के साथ पहुंचीं महिला ने घटना की जानकारी पति के जरिए पुलिस को दी. सरकारी अस्पताल में सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एडीएम अशोक शुक्ल दल बल के साथ अस्पताल में पहुंचे. पीड़िता का बयान लेने के साथ ही वार्ड के लोगों से बात की.
एसपी सिटी ने जानकारी दी कि एक मामला संज्ञान में आया है, पीड़िता के पति ने तहरीर दी है, तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लग चुकी है जल्द ही इसमें गिरफ्तारी भी कर लेंगे. साथ ही महिला के बयान को महिला थानाध्यक्ष की उपस्थिति में दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि निश्चित तौर पर इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.
UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक