UP News: बारात आने से पहले दिलवाले ले गए 'दुल्हनिया', रास्ते में प्रेमी की बाइक का हुआ एक्सीडेंट, दुल्हन समेत मौत
Mirzapur Bride Road Accident: मिर्जापुर में रानी मुखर्जी नाम की लड़की का बारात आने वाली थी. परिजन शादी की तैयारी में लगे थे. रात में अचानक रानी अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई थी.
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश (UP) के मिर्जापुर में एक परिवार में बारात आनी थी लेकिन रात में ही दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं घर से भागने के बाद करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर ही तय हुआ था कि सड़क हादसे में रात करीब 10: 30 बजे प्रेमी और प्रेमिका समेत तीन लोगों की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के ममेरे भाई को हिरासत में लिया है. आरोप है कि दुल्हन के भागने में वह सूत्रधार बना था. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में लोगों की मौत से कोहराम मच गया. सुमतिया गांव के पास हादसे का शिकार बनी रानी मुखर्जी 20 वर्ष पुत्री संतलाल निवासी मवैया जिगना का बारात आने वाली था. परिजन विवाह की तैयारी में लगे थे. रात में अचानक रानी अपने प्रेमी प्रयागराज मांडा थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी विकास पुत्र जंगबहादुर के साथ आए करन पुत्र पप्पू निवासी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई. प्रेमी विकास के साथ रानी घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही पहुंची थी. सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों मौत के मुंह में समा गए.
तेज गति से बाइक चला रहा था विकास
अपनी प्रेमिका को विवाह से पहले भगाकर ले जाने की हड़बड़ी में विकास तेज गति से बाइक चला रहा था. घर वालों से दूर निकल जाने की ललक में सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गया. मौके पर ही तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर इस दुनिया से ही कूंच कर गए. तीनों परिवार के लोग थाना पर पहुंच गए हैं. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. परिजनों की शिकायत पर मृतका रानी के ममेरे भाई को हिरासत में लिया गया है, जिस पर रानी को घर से भगाने में सहयोग का आरोप है. उसे दुल्हन के पिता अब अपना दुश्मन बता रहे हैं.
ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी
एसपी नक्सल मिर्जापुर ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये थाना जिगना का जो सुमतिया बॉर्डर है, रात की ये घटना है, जिसमें एक बाइक पर दो लड़के और एक लड़की जा रही थी और सामने से एक ट्रक आ रहा था. आमने-सामने की टक्कर हुई है, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई, जो ट्रक है, उसको कब्जे में ले लिया गया है. मृतक लड़की के पिता की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. लड़की की आज शादी बताई जा रही है, उसी क्रम में ये कहां जा रहे थे, स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसकी जांच चल रही है लेकिन तीनों साथ जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- UP Crime News: गोरखपुर में झाड़-फूंक करने वाली महिला की बेरहमी से हत्या, एक घायल, दो युवकों ने बहस के बाद किया हमला