लखनऊ। 'मिर्जापुर' वेब सीरीज का हाल ही में दूसरा सीजन रिलीज हुआ है. सीरीज का काफी समय से लोगों को इंतजार था. वेब सीरीज की शूटिंग काफी शहरों में हुई है. हालांकि, इसका कुछ हिस्सा लखनऊ में भी शूट हुआ है. इस दौरान स्थानीय कलाकारों में सीरीज में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला. यहां के अभय गुप्ता, राखी जायसवाल, आकाश पांडेय और वरुण टम्टा ने सीरीज में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं.
इस दौरान जानकारी देते हुए अभिनेता आकाश पांडेय बताते हैं कि उन्हें सीरीज में एक छोटी भूमिका करने का मौका मिला. पांडेय ने सीरीज में पुलिसवाले की भूमिका निभाई है. वे सीरीज में जब केस की लीड के लिए जाते हैं तो उन्हें गुड्डू पंडित की जानकारी मिलती है. इस दौरान उनकी गुड्डू पंडित और गोलू से भिडंत भी होती है. हालांकि, उनका किरदार इस संघर्ष में मारा जाता हैं.
इसी तरह एक छोटी भूमिका यहां के अभय गुप्ता ने निभाई है. अभय गुप्ता के किरदार को गुड्डू पंडित, मुन्ना भइया को मारने की सुपारी देते हैं. हालांकि, कहानी के मुताबिक मुन्ना भइया को इस बात की भनक लग जाती है और वे उसकी हत्या करवा देते हैं.
वहीं, अभिनेत्री राखी जायसवाल ने सीरीज में एक गवाह की भूमिका निभाई है. राखी का किरदार बहुत मनाने पर भी गवाही देने से मुकर जाता है. राखी बताती हैं कि उनका किरदार अपनी जान बचाने के लिए ऐसा करता है.
इनके अलावा अभिनेता वरुण टम्टा ने सीरीज में रति शंकर शुक्ल के बेटे शरद शुक्ल के बिजनेस पार्टनर का किरदार निभाया है. एक सीन में वे शरद से से नोकझोंक करते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, उनके किरदार की मौत हो जाती है. जिसके बाद उनका सारा व्यापार शरद ही संभालता है.
ये भी पढ़ेंः
उन्नावः साक्षी महाराज का विवादित बयान- आबादी के अनुपात में बने श्मशान और कब्रिस्तान
मेरठः 'मिशन शक्ति' अभियान का पहला चरण हुआ संपन्न, 44 शक्ति योद्धाओं का सम्मान