मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार तड़के एक पुराने मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उमाशंकर अपने परिवार के साथ छोटी गुदरी स्थित शिवप्रसाद गुप्त के मकान में किराए पर रहते थे. मकान काफी पुराना था. बुधवार को तड़के करीब तीन बजे मकान की छत अचानक ढह गई जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया.
उन्होंने बताया कि छत ढहने की धमक सुनकर पास-पड़ोस के लोगों ने तुरंत दौड़कर बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सुबह करीब आठ बजे तक पुलिस ने पांचों शव मलबे से निकलवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों में उमाशंकर (50), उनकी पत्नी गुड़िया (48), बेटे शुभम (22), सौरभ (18) और बेटी संध्या (20) शामिल हैं.
2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा
ज़िलाधिकारी ने बताया कि "शव बरामद किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है."
वहीं दूसरी तरफ हाथरस में कथित तौर पर देशी शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. हाथरस के एसपी ने बताया, "परिजनों की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ़्तार कर लिया. उसके कब्जे से पुलिस ने देशी शराब की कुछ खाली शीशी बरामद की हैं." उन्होंने कहा, ''इस घटना में ड्यूटी में लापरवाही के दोषी पाए गए चौकी प्रभारी और संबंधित बीट प्रभारी को मेरे द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध उनकी भूमिका की जांच के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.''
यह भी पढ़ें-
नोएडा: कोरोना से हुई मौत तो कंधा देने नहीं आए रिश्तेदार, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार
UP Panchayat Election 2021: तीसरे चरण में हुआ 73.5 फीसदी मतदान, 20 जिलों में डाले गए थे वोट