मिर्जापुर के चुनार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज निर्यात केंद्र का शिलान्यास किया. इस पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे पूर्वांचल के किसानों को विशेष फायदा मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर के चुनार में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित निर्यात केंद्र का शिलान्यास किया. इस केंद्र से विशेषकर पूर्वांचल, मध्य प्रदेश और बिहार के किसानों को लाभ मिलेगा.
इस पर दो चरणों में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र के शुरू होने से देश को विदेशी मुद्रा मिलने के साथ-साथ पूर्वांचल के किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
पूर्वांचल में कृषि निर्यात को बढ़ावा देना है उद्देश्य
लाजिस्टिक पार्क का सोमवार को और मंगलवार को निर्यात केन्द्र का शिलान्यास किया गया. पूर्वांचल में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 5 करोड़ रुपये की लागत से चुनार में भूमि की खरीद की गई है.
जानें क्या कहा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने?
सुविधा केंद्र पर कृषि उत्पाद, अनाज या आस-पास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तैयार खाद्य उत्पाद के विदेशों में निर्यात की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अनुप्रिया पटेल का कहना है कि कृषि निर्यात में वृद्धि से न केवल देश के लिए मूल्यवान विदेशी मुद्रा आएगी, बल्कि प्रधानमंत्री के सपने के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
पूर्वांचल, पश्चिमी बिहार, झारखंड के किसानों को मिलेगा विशेष फायदा
इससे किसानों के आय में वृद्धि होगी. लोगों को रोजगार मिलेगा. सुविधा केंद्र के तैयार होने से पूर्वांचल, पश्चिमी बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के किसान लाभान्वित होंगे.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: सुभासपा में बगावत पर पहली बार आई ओम प्रकाश राजभर के बेटे की प्रतिक्रिया, बताई ये वजह