Mirzapur: डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच मिर्जापुर अस्पताल पहुंचीं मंत्री अनुप्रिया पटेल, मरीजों से पूछा उनका हाल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर के जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलीं. उन्होंने मरीजों के अलावा तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछा.
UP News: मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) रविवार को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंची और डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से मिल कर उनका हालचाल जाना. वहां पर मौजूद तीमारदारों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने और नालियों को साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूक किया जाए.
डेंगू को लेकर की जा रही तैयारियों की दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद के सभी क्षेत्रों फॉगिंग कराई जाए और लोगों को कूलर, फूलदान, पशु-पक्षी के पानी के बर्तन को नियमित रूप से साफ करने कहा जाए. लोगों को बताया जाए कि वे मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. अस्पताल में निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में अस्पताल में डेंगू मरीज के सुविधाओं के लिए 149 बेड आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी पूरे बेड भरे नही हैं.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया ये निर्देश
मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है. कई मरीजों कीके हालत में सुधार भी आया है. उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि ऐसे स्थानों को चिह्नित करें जहां से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. वहां डेंगू के बचाव के उपाय किए जाएं. जागरूकता अभियान चलाया जाए. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अस्पताल में यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो उसे उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए, उसकी व्यवस्था कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें -