Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा अलग-अलग जगह पर चुनाव प्रचार प्रसार अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री और मिर्जापुर से दो बार की सांसद रही अनुप्रिया पटेल के एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.प्राप्त जानकारी के अनुसार वह कार्यकर्ता अनुप्रिया के स्वागत के लिए बैठे थे. हालांकि मंत्री जी से सीधे मुलाकात न होने की वजह से कार्यकर्ताओं की नाराजगी बताई जा रहीं है.अनुप्रिया ने कहा कि हमने कहा है कि कार्यकर्ता हमारा नहीं बल्कि हम उनका स्वागत करेंगे. हालांकि इस दौरान कार्यक्रम में कुछ देर के लिए लोगों में भी हलचल बनी रहे.
दरअसल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अपना दल (एस)की प्रमुख और मंत्री अनुप्रिया पटेल के मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ता से जुड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता मंत्री जी के स्वागत के लिए ना बुलाए जाने से पर नाराज हो गए.सीधे तौर पर उन्होंने इसका विरोध किया. हालांकि मंच पर मौजूद पार्टी पदाधिकारी की तरफ से स्थिति को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया गया. खुद केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उन्हें कार्यक्रम में बैठने के लिए और नाराजगी दूर कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील की.
13 मई को मिर्जापुर से नामांकन कर सकती है अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से दो बार सांसद रहीं है.प्राप्त जानकारी के अनुसार वह एनडीए की प्रत्याशी के तौर पर औपचारिक ऐलान के बाद 13 मई को मिर्जापुर से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर सकती हैं. इसको लेकर अपना दल (एस ) पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोर-शोर से तैयारियां पूर्ण की जा रही है. संभावित तौर पर माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता उनके नामांकन में शामिल हो सकते हैं.इसके अलावा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र एस बिन्द 10 मई को मिर्जापुर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं.