उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में प्रेमिका का फोन तोड़ने पर प्रेमी ने उसके इकलौते भाई की हत्या कर दी थी. प्रेमी पड़ोसी ने नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. अहरौरा थाना पुलिस ने 9 जून को नाबालिग अमित कुमार की हत्या का खुलासा किया. उसे घर से बुलाकर मौत की नींद सुलाने वाला कोई और नहीं उसकी बहन का प्रेमी निकला. आरोपी उसके घर के सामने ही रहता है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके नाबालिग दोस्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया रॉड भी बरामद हुआ है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पिता ने दर्ज कराया मामला
इस वारदात का खुलासा एसपी नक्सल महेश अत्रि ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया. 9 जून को अहरौरा थाना पर अधवार निवासी कक्षा 9 में पढ़ने वाले अमित की हत्या के बाद पिता होरीलाल प्रजापति ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. इसके आधार पर पुलिस टीम ने जांच और वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी रखा. मुखबिर की सूचना पर ग्राम लालपुर नहर पुलिया के पास से गांव के ही संजीव कुमार उर्फ गोलू और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया गया.
15 दिनों में Azam Khan ने दिखाई ताकत, प्रेशर पॉलिटिक्स के साथ अखिलेश यादव से दूर की नाराजगी!
एसपी ने क्या बताया
एसपी नक्सल का कहना है कि, पूछताछ में हत्या के आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक अमित कुमार की बहन से अभियुक्त संजीव उर्फ गोलू का प्रेम सम्बन्ध था. संजीव ने अमित की बहन को मोबाइल फोन दिया था. अमित कुमार ने पटककर मोबाइल फोन तोड़ दिया था. मोबाइल तोड़ने और प्रेम का विरोध करने से खफा संजीव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाकर अमित कुमार की हत्या कर दी.
पुलिस टीम को इनाम
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, एसआई श्यामलाल, हेड कांस्टेबल सचिन मौर्या, अनूप सिंह, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल सुमन मौर्या शामिल रहीं. पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 5,000 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की.