Uttar Pradesh News: पूरे यूपी में नवरात्रि (Navratri 2022) मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में विंध्याचल धाम (Maa Vindhyavasini Temple) में पहली बार विदेशी फूलों से सजावट की जायेगी. मंदिर की सजावट के लिए विदेशों से भी फूल मंगाया गया है. थाईलैंड की जमीन पर उत्पादित एथनियम, आरगेट, जेजी के साथ ही गुलाब, लिली और गुलदावदी आदि फूलों से मां का धाम सजाया जायेगा. माता का धाम नवरात्रि भर फूलों की महक से गमकेगा. माता के धाम को फूलों से सजाने का संकल्प माता रानी के भक्त एमिल संस्था के केके शर्मा के द्वारा लिया गया है.
थाईलैंड से भी मंगाया गया फूल
माता विंध्यवासिनी के धाम में 26 सितम्बर से आरंभ हो रहे नवरात्रि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. माता के धाम को पहली बार विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है. इसके लिए थाईलैंड के साथ ही देश के अन्य हिस्सों से आकर्षक मनोहारी फूलों को मंगाया गया है. कोलकाता से आए कारीगर धाम परिसर में फूलों को सहेजने और सजावट में लगे हैं. इसके लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं.
आ चुका है 8 लाख रुपये का फूल
कोलकाता के 16 और बुलन्दशहर के 15 मिलाकर कुल 31 कारीगर मंदिर की सजावट के काम में जुट गए हैं. अभी तक करीब 8 लाख रुपये का फूल आ चुका है और आगे और भी फूल मंगाया जाएगा. विंध्याचल धाम में पहली बार विदेशी फूलों से सजावट किए जाने को लेकर स्थानीय नागरिकों में खुशी का माहौल है. उन्होंने भक्त के भाव को देखकर उनकी मनोकामना पूरी किए जाने की कामना माता विंध्यवासिनी से की.
UP Politics: '125 सीटों से वापस 45 पर ला देंगे', ओपी राजभर का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला